देशभर में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान सामान्य से ऊपर जाने लगा है। ओडिशा और गुजरात जैसे राज्यों में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। मार्च महीने में ही एसी शुरू हो गए हैं। आने वाले महीने और भी परेशानी भरे साबित हो सकते हैं। देश के बड़े ग्रिड ऑपरेटर्स ने चेतावनी दी है कि गर्मी में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। सबसे ज्यादा परेशानी मई और जून में लोगों को उठानी पड़ेगी। इस दौरान बिजली की डिमांड अपने पीक पर होगी। हाल ही में नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर (एनएलडीसी) ने बिजली की आपूर्ति और इसकी खपत को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि मई और जून में देश में बिजली की मांग 15 से 20 गीगावाट तक जा सकती है।
एनएलडीसी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मई में इस डिमांड को पूरा करना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी 30 फीसदी से अधिक संभावना है कि मई में बिजली की इस औसत आपूर्ति को पूरा नहीं किया जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक जून में भी इस बात की संभावना 20 फीसदी से ज्यादा है कि बिजली की बढ़ी हुई डिमांड को पूरा न किया जा सके।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714