
जालंधर
जालंधर में बीती सुबह बरसात के दौरान देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार बीती सुबह देहात क्षेत्र के अलावलपुर रोड पर गांव डोला के नजदीक पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसके बाद घायल आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ लड़ाई-झगड़े से जुड़े पुराने तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाश की पहचान लवप्रीत लवी निवासी भुलत्थ के रूप में हुई है जो पिछले महीने जालंधर-भोगपुर हाईवे पर किशनगढ़ चौक स्थित पेट्रोल पंप पर हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले में वांछित था। जानकारी के अनुसार जालंधर देहात के अलावलपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई परमजीत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान जब वे अलावलपुर से गांव डोला की ओर जा रहे थे तभी सामने से एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी देख बदमाश ने भागने की कोशिश की और पास के एक खाली प्लॉट की तरफ मुड़ गया। लेकिन वहां फिसलन होने की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उक्त बाइक सवार वहीं गिर गया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
जब पुलिस पार्टी ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो उसने उन पर पकड़े जाने के डर से फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद सेल्फ डिफेंस में पुलिस ने भी फायरिंग की। जहां हाथ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए जालंधर देहात के एसएसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि लवप्रीत लोवी बीते 19 दिसंबर को किशनगढ़ चौक के पास एक पेट्रोल पंप पर हुई बड़ी वारदात में शामिल था। वहां दो गुटों में कालेज की प्रधानगी को लेकर बड़ा विवाद हुआ था जिसमें तीन कारों में सवार बदमाशों ने करीब 15 राउंड फायर किए थे। उस दौरान गोली लगने से गुरप्रीत गोपी और सौरव नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। उक्त मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों जतिंदर और रक्षित को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इस मामले में लवप्रीत तब से फरार चल रहा था। लेकिन बीती सुबह देहात पुलिस ने उसे भी काबू कर लिया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714