
IPL 2025 के शुरू होने में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं। लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के साथ जुड़े इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रुक ने अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। ब्रूक को पिछले साल नवंबर में हुई मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल ने 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। यह लगातार दूसरा सीजन है जब इंग्लैंड के इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने IPL के लिए खुद को अनुपलब्ध रखा है। इसके लिए उन्होंने फ्रेंचाइजी और उसके समर्थकों से माफी मांगी है। हालांकि ब्रूक के ऐसा करने पर उन पर दो साल का बैन भी लग सकता है।
ब्रुक ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैंने IPL के अगले सीजन से हटने का बहुत मुश्किल फैसला किया है। मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण समय है और मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
ब्रूक ने कहा इसके लिए मुझे अपने अब तक के करियर के सबसे व्यस्त दौर के बाद तरोताजा होने के लिए समय चाहिए। मैं जानता हूं कि हर कोई इसे नहीं समझेगा और मैं उनसे इसकी उम्मीद भी नहीं करता हूं। लेकिन मुझे वह करना होगा जो मुझे लगता है कि सही है और अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है और मेरा पूरा ध्यान इसी पर है। बता दें कि इससे पहले ब्रूक ने अपनी दादी के निधन के चलते IPL के पिछले सीजन से भी नाम वापस ले लिया था।
क्या कहता है BCCI का नियम
बता दें कि BCCI के IPL से जुड़ नियम के मुताबिक अगर कोई विदेश खिलाड़ी नीलामी में चुने जाने के बाद अनफिट नहीं होने की स्थिति में टूर्नामेंट से नाम वापस लेता है तो उस पर IPL में खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। साथ ही उसे नीलामी में भाग लेने से भी बैन कर दिया जाता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714