
सिटी ब्यूटीफुल में नकली नोटों को छापने और उन्हें सप्लाई करने के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। चंडीगढ़ पुलिस ने नकली नोट छापने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें से एक जम्मू एवं कश्मीर, दूसरा दिल्ली और तीसरा हरियाणा का रहने वाला है। ये प्रिंटर में 100 और 500 रुपए मूल्य के नकली नोट छापते और फिर उन्हें आगे सप्लाई कर देते।
बताया जा रहा है कि नकली नोट छापने का तरीका सोशल मीडिया से सीखा। पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ और फिर चंडीगढ़ में नकली नोट खपाने की कोशिश हुई, मगर चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच को भनक लग गई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उनसे दो लाख के नकली नोट भी मिले। यह भी पता चला कि वे अब तक एक करोड़ से ज्यादा के नोट छाप चुके हैं। गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर लेकर पुलिस उनके पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है, इस वजह से अभी पूरे मामले का खुलासा नहीं किया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आए आरोपी
चंडीगढ़ पुलिस को सीक्रेट इनपुट मिला था कि चंडीगढ़ में नकली नोट सप्लाई किए जा रहे हैं। एक तो इन्हें डायरेक्ट मार्केट में खपाने की कोशिश हो रही है और दूसरी तरफ बल्क में भी असली के बदले नकली नोट दिए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर जाल बिछा लिया। इसके बाद जैसे ही वे नकली नोटों के खेप डिलीवर करने पहुंचे, तो पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि इन तीन आरोपियों में जम्मू-कश्मीर का अविनाश कुमार, नई दिल्ली का सत्यम विश्वकर्मा और हरियाणा का संदीप शामिल है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच में बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया। इसके बाद तीनों से पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714