
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया है। यहां मौ थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 6 और 9 साल के बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। यह सभी परिवार के बेटी के ससुराल से एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान, बीच रास्ते ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में 6 वर्ष के बेटे, 9 वर्ष की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, बच्चों की मां और उनकी ताई ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ग्वालियर के मठियापुरा गांव के रहने वाले गंगा सिंह जाटव अपनी बेटी के घर एक कार्यक्रम में गोहद अनुविभाग के मौ थाना क्षेत्र के झांकरी के पिपाहाड़ा गांव में आए थे। कार्यक्रम के बाद लौटते समय पुल के पास ट्रॉली का नाका टूट गया, और इससे ट्रॉली पलट गई। हादसे में गंगा सिंह जाटव के छह वर्ष के बेटे आदित्य और नौ वर्ष की बेटी नंदनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बच्चों की मां आशा देवी और उनकी ताई सुनीता जाटव की कल देर रात्रि इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पारिवारिक सदस्य बंटी जाटव ने बताया कि अभी दो लोगों की हालत खराब है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पुलिस ने बताया कि नाहर सिंह, नीतेश और फूल सिंह समेत 5 लोग घायल हैं। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714