
13 मार्च की रात को मोगा शहर में पांच स्थानों पर हुई फायरिंग के मामले में 14 मार्च को फायरिंग करने वाले युवकों द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कर उनके साथ हुई नाइंसाफी के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुरानी रंजिश के चलते युवक को अगवा कर हमला किया। पिस्तौल की बट मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने आठ हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थाना सिटी साउथ के हवलदार जीत सिंह ने बताया कि शहर के अंगद पुरा मोहल्ला विक्की ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका कुछ लोगों के साथ पुराना विवाद चला आ रहा था। इतने में एक गाड़ी उसके पास आकर रूकी कुछ युवकों ने उसे टांगों व बाजुओं से पकडक़र गाड़ी में डालकर अगवा करके इंदिरा कॉलोनी में रेलवे लाईनो वाली साइड ले गए। वहां रात को अंधेरे में उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं पिस्तौल की बट मारकर उसे घायल कर दिया। तथा उसे घायल हालत में छोडक़र कर फरार हो गए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मामले की जानकारी पुलिस को देने पर उसके बयान पर सुखविंदर सिंह, लवप्रीत सिंह, कुलजीत सिंह, करण सिंह, अविनाश के अलावा तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ अगवा कर उसे पर हमला करने व असला एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इससे पहले 14 मार्च को शिकायतकर्ता विकी के साथियों द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करके अविनाश दविदर कुमार समेत उनके ग्रुप पर आरोप लगाया था कि उनके साथी विक्की को अगवा कर उसकी टांगें तोड़ी गई है। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई । इसलिए उनको कानून हाथ में लेना पड़ रहा है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस द्वारा एक्शन लेते हुए कार्रवाई की गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714