पुलिया से टकराकर कार में लगी आग, परिवार के पांच सदस्यों की जिंदा जलकर मौत

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उत्तर प्रदेश बुलंदशहर में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां बुधवार सुबह दिल्ली बदायूं हाईवे पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि बदायूं के सहसवान थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चमनपुरा निवासी एक ही परिवार के छह सदस्य स्विफ्ट कार द्वारा दिल्ली के मालवीय नगर के लिए रवाना हुए थे कि करीब साढ़े पांच बजे जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में ग्राम जानीपुर चंदौस तिराहे के पास चालक को संभवत: झपकी आ गई और कार पुलिया से टकराने के बाद पलट गई। पलटने के तुरंत बाद कार में आग लग गई और उसमें सवार पांच लोग की जलकर मृत्यु हो गई। एक महिला को राहगीरों ने जिंदा बचा लिया जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
सूचना पर फायरबिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जिंदा बची महिला गुलनाज (28) पुत्री तनवीर को को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करा दिया गया है। हादसे में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों ने बताया कि हाईवे पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के दौरान कार पुलिया से टकराई थी। मृतकों मे एक दिल्ली में एसी इंजीनियर था जबकि अन्य लोग दिल्ली साकेत में जींस की सिलाई के कारीगर थे। मृतकों में जुबैर (30), उनकी पत्नी मोमिना (24), पुत्र जुनैल (02), तनबीज (26) और उनकी पत्नी निदा (21) की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि सभी लोग ईद उलअधा का त्योहार मनाने के घर आये थे और आज दिल्ली काम करने के लिये लौट रहे थे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714