
शादी को अभी चार महीने भी पूरे नहीं हुए थे, हाथों से मेहंदी का रंग तक नहीं गया था और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। कोंडागांव जिले के माकड़ी विकास खंड स्थित ग्राम मीरमिंडा में एक नवविवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के परिजनों ने उसके पति और ससुराल वालों पर उसकी हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
युवती की मौत कल रात हुई थी। आज सुबह से ही कोंडागांव थाने आकर परिजनों ने जुर्म दर्ज करके मामले की जांच की जाए का आग्रह किया है। मृतका की शादी तीन को महज तीन महीने 19 दिन हुए हैं। मृतका की छोटी बहन रेणुका नायक इसे समान्य मौत नहीं, बल्कि गला दबाकर की गई हत्या बता रही हैं। मृतका रुचिता की बहन रेणुका नायक के मुताबिक ग्राम मीरमिण्डा निवासी रुचिता का विवाह सामाजिक रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ था। यह शादी जुलाई, 2025 को हुई थी। लडक़े वाले युवती के घर रिश्ता लेकर गए थे। युवक के घर वालों ने बताया कि युवक का किसी और युवती से बातचीत है। इस बारे में रुचिता और उसके परिजनों को नहीं बताया गया था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
शादी के बाद भी युवक का उस युवती से संपर्क लगातार बना हुआ था। पति, पत्नी के बीच इसी वजह से आए दिन वाद-विवाद हो रहा था। मृतका की बहन रेणुका के ही मुताबिक, हम लोग धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा की उम्मीद बांधकर थे। कल रात साढ़े दस बजे दीदी के ससुराल वालों ने दीदी को अटैक आया की खबर दी थी। जबकि दीदी को कोई बीमारी नहीं थी। ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी है। हम कोंडागांव थाने में आए हैं ताकि दीदी को न्याय मिल सके। परिजनों के ही मुताबिक, जिला अस्पताल पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनकी बेटी की मृत्यु हो गई है। परिवार का मानना है कि यह एक सामान्य मौत नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714