आज की ख़बर

कहानी से तलाश तक: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की 5 ऐसी परफॉर्मेंस जिन्होंने छोड़ी अमिट छाप

मुंबई। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग और ख़ास जगह बनाई है। अपनी व्यापक रेंज, तीव्रता और हर किरदार में पूरी सच्चाई के साथ ढल जाने की अद्भुत क्षमता के लिए वे जाने जाते हैं। भले ही उनकी कई परफ़ॉर्मेंस को समीक्षकों और दर्शकों, दोनों से सराहना मिली हो, लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जिन्हें दोबारा देखा जाना और नए सिरे से सराहा जाना चाहिए। आइए नज़र डालते हैं उन पांच यादगार परफ़ॉर्मेंस पर, जिनमें नवाज़ुद्दीन ने अमिट छाप छोड़ी।

1. कहानी (2012)

सुजॉय घोष की इस थ्रिलर फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन ने एक तेज़-तर्रार इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी की भूमिका निभाई, जिसकी मौजूदगी कहानी में यथार्थ और तात्कालिकता का एहसास जोड़ती है। विद्या बालन की परतदार मिस्ट्री के बीच एक सख़्त और बेबाक अधिकारी के रूप में उनकी प्रस्तुति उनके करियर का एक अहम मोड़ साबित हुई और इसने दिखाया कि वे दमदार कलाकारों के सामने भी पूरी मजबूती से खड़े रह सकते हैं।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

2.’तलाश: द आंसर लाइज़ विदिन (2012)

रीमा कागती की इस मनोवैज्ञानिक ड्रामा फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन एक लंगड़े स्ट्रीट हसलर के किरदार में नज़र आए, जो एक जटिल अपराध कथा में उलझ जाता है। सीमित स्क्रीन टाइम के बावजूद उन्होंने फ़िल्म की सबसे मानवीय और दिल को छू लेने वाली परफ़ॉर्मेंस में से एक दी, जो आमिर ख़ान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर ख़ान जैसे सितारों से भरी कहानी में भी दर्शकों की सहानुभूति बटोरने में सफल रही।

3. मांझी – द माउंटेन मैन (2015)

इस बायोग्राफ़िकल ड्रामा में नवाज़ुद्दीन ने दशरथ मांझी के जीवन को जीवंत किया—वह व्यक्ति जिसने अकेले अपने दम पर एक पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया। उनकी कच्ची, जुझारू और ईमानदार परफ़ॉर्मेंस ने संघर्ष, त्याग और प्रेम की भावना को गहराई से पकड़ लिया। यह भूमिका इस बात का प्रमाण है कि वे अपनी अदाकारी के बल पर पूरी फ़िल्म को कंधों पर उठा सकते हैं।

4. मंटो (2018)

नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में साहित्यिक दिग्गज सआदत हसन मंटो की भूमिका निभाते हुए नवाज़ुद्दीन ने एक बेहद सूक्ष्म और परतदार परफ़ॉर्मेंस दी, जिसमें कलाकार और कला के बीच की सीमाएँ धुंधली हो जाती हैं। मंटो के संघर्ष, प्रतिभा और सामाजिक पाखंड के ख़िलाफ़ उनके विद्रोह को उन्होंने इतनी सच्चाई से पेश किया कि यह परफ़ॉर्मेंस भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अदाकारी में गिनी जाने लगी और एक गहरे कलाकार के रूप में उनकी पहचान और मज़बूत हुई।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

5. ठाकरे (2019)

बालासाहेब ठाकरे के किरदार में ढलते हुए नवाज़ुद्दीन ने शिवसेना संस्थापक की करिश्माई शख़्सियत और प्रभावशाली आभा दोनों को सटीकता से पकड़ा। उनकी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और एक विशाल राजनीतिक व्यक्तित्व को आत्मसात करने की क्षमता ने एक बार फिर साबित किया कि वे अपनी पीढ़ी के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में क्यों गिने जाते हैं।

इन सभी किरदारों में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की निडर पसंद और कहानी कहने के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता झलकती है। सहायक भूमिकाओं से लेकर, जो कहानी को ऊँचाई देती हैं, और मुख्य किरदारों तक, जो पूरी फ़िल्म को आगे बढ़ाते हैं—वे लगातार यह परिभाषित करते रहे हैं कि भारतीय सिनेमा में एक बहुमुखी अभिनेता होने का असली मतलब क्या है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

थामा, रात अकेली है 2 और उनके चर्चित फ़ेस्टिवल प्रोजेक्ट आई’म नॉट एन एक्टर के साथ, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लगातार अपने क्षितिज का विस्तार कर रहे हैं और यह दोहराते हैं कि उनकी हर परफ़ॉर्मेंस एक ऐसा अनुभव होती है, जिसका इंतज़ार करना हमेशा सार्थक रहता है। जब दर्शक उनके सफ़र को दोबारा देखते हैं, तो ये पाँच परफ़ॉर्मेंस इस बात की याद दिलाती हैं कि नवाज़ुद्दीन आज भी भारतीय सिनेमा के सबसे अनमोल अभिनय ख़ज़ानों में से एक क्यों हैं।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button