
राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात उफनती बनास नदी में वैन के गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं और एक बच्ची लापता हैं। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि भूपालसागर क्षेत्र के गांव काना खेड़ा निवासी गाडरी परिवार के नौ लोग एक वैन में भीलवाड़ा स्थित सवाई भोज मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे। चालक गूगल मैप के आधार पर कार चला रहा था। रात एक बजे वे गूगल मैप के जरिए राशमी थाना क्षेत्र में सोमी और उपरैड़ा गांव को जोड़ने वाली बंद पड़ी पुरानी पुलिया पर पहुंच गए जहां उफनती बनास नदी में चालक ने वैन उतार दी जो कुछ दूर एक बड़े गड्ढे में उतरकर पलट गई। इससे वैन में सवार पांच लोग किसी तरह सुरक्षित निकल गए, लेकिन दो महिलाएं अपनी मासूम बच्चियों के साथ तेज बहाव में बह गईं।
सूचना मिलने पर रात में ही मौके पर राशमी थानाधिकारी एवं ग्रामीण पहुंच गए, लेकिन अंधेरे के कारण बचाव कार्य नहीं किया जा सका। आज सुबह जिला मुख्यालय से राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का दल मौके पर पहुंचा और लापता लोगों की तलाश शुरू की। दो घंटे बाद खुशी नामक बच्ची का शव मिल गया, लेकिन दो महिलाओं चंदा गाडरी एवं ममता गाडरी एवं बच्ची रुत्वी का पता नहीं चला है। सुबह मौके पर जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और बचाव कार्य का जायजा लिया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उल्लेखनीय है कि बनास नदी पर बसे मातृकुंडिया बांध में राजसमंद से आए पानी के चलते सिंचाई विभाग ने कल शाम पूर्व घोषणा करके रात दस बजे बांध के दो गेट और खोले थे जबकि तीन गेट पहले ही खुले हुए थे, जिससे बनास नदी रात को तेज उफान पर आ गई।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714