गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस का पीलीभीत तक विस्तार, त्रिवेणी समेत आठ ट्रेनों के समय में बदलाव

गोरखपुर से मैलानी के बीच संचालित एक्सप्रेस ट्रेन के विस्तार की मांग लंबे समय से उठ रही थी। रेलवे बोर्ड ने 15 जनवरी को गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस का विस्तार करते हुए पीलीभीत तक संचालन की मंजूरी दी थी। दो फरवरी से इसका संचालन शुरू हो जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस का पीलीभीत तक विस्तार कर दिया है। इस ट्रेन को विस्तार दिए जाने के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस और बरेली सिटी-टनकपुर एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों की समय सारिणी में मामूली बदलाव किया गया है। दो फरवरी से इन ट्रेनों का संचालन बदले हुए समय पर किया जा जाएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
नई समय सारिणी के अनुसार 55320 पीलीभीत-बरेली सिटी एक्सप्रेस पीलीभीत से दोपहर 1:55 के स्थान पर 1:15 बजे छूटेगी। 55324 टनकपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस टनकपुर से दोपहर 12 के स्थान पर सुबह 10:10 बजे छूटने के बाद पीलीभीत दोपहर 1:35 बजे के स्थान पर 11:55 बजे आएगी।
55360 मैलानी-पीलीभीत पैसेंजर मैलानी से सुबह 10:45 के स्थान पर 10:30 बजे छूटने के बाद दोपहर 1:30 के स्थान पर 1:10 बजे पीलीभीत आएगी। 55362 मैलानी-पीलीभीत पैसेंजर मैलानी से शाम 5:50 बजे के स्थान पर 6:05 बजे चलने के बाद रात 8:40 के स्थान पर 8:50 बजे पीलीभीत आएगी।
इसके अलावा 75302 टनकपुर-बरेली सिटी पैसेंजर टनकपुर से दोपहर 3:25 के स्थान पर 3:35 बजे छूटेगी। 75301 बरेली सिटी-टनकपुर पैसेंजर बरेली सिटी से सुबह 10:35 के स्थान पर 10:45 बजे छूटेगी। 15075/15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर से दोपहर 3:20 के स्थान पर 3:30 बजे छूटेगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
16 ट्रेनों ने कराया आठ घंटे तक इंतजार, यात्री परेशान
ट्रेनों की समय सारिणी फिर से गड़बड़ा गई है। बृहस्पतिवार को बरेली होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों ने आठ घंटे तक इंतजार कराया। इस दौरान 05578 आनंद विहार-सहरसा विशेष ट्रेन आठ घंटे देरी से बरेली आई। 22199 सुशासन एक्सप्रेस एक घंटे, 14206 अयोध्या एक्सप्रेस दो घंटे, 13010 दून एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से पहुंची। 15652 लोहित एक्सप्रेस एक घंटे, 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस एक घंटे, 12372 हावड़ा सुपरफास्ट सात घंटे, 12430 एसी सुपरफास्ट एक घंटे, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस दो घंटे इंतजार कराया।
15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस छह घंटे, 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीब रथ पांच घंटे, 13020 बाघ एक्सप्रेस एक घंटे देरी से बरेली आई। इसके अलावा 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट दो घंटे, 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल दो घंटे, 14242 नौचंदी एक्सप्रेस चार घंटे, 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस एक घंटे देरी से आई।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714