
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि बिहार में महागठबंधन के झगड़े खुल कर सामने आ गए हैं और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पोस्टर पर कांग्रेस के नामदार का फोटो दूरबीन से भी नही दिख रहा है। श्री मोदी ने गुरुवाउर को भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जहां प्रदेश में विकास की गंगा बहाने में मशगूल है, वहीं महागठबंधन के नेता सत्ता के लोभ में एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब इस बात की पोल खोली गई कि कांग्रेस प्रदेश में राजद को बर्बाद करना चाहती है, तो उसके बाद दोनों पक्षों की तनातनी बढ़ गई।
उन्होंने कहा कि राजद के नेताओं ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर मजबूर किया कि उनके नामदार नेता को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह अपनी रैलियों में राजद और कांग्रेस एक दूसरे का नाम लेने से परहेज कर रहे हैं, उससे पता चलता है कि सबकुछ ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि चारों तरफ भारी संख्या में राजद के पोस्टर लगे हुए हैं, लेकिन उनमें कांग्रेस के नामदार का चेहरा दूरबीन से भी नहीं दिख रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि झगड़ा यहीं तक सीमित नहीं है, उनके एक नेता जिन्हें गठबंधन ने उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था, आजकल खुलेआम जंगलराज की पोल खोल रहे हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714