
नई दिल्ली, 31 जनवरी 2025:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजधानी में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में जोरदार रोड शो किया और पार्टी प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान पूरे इलाके में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। राघव चड्ढा ने कहा कि यह वही सीट है, जहां से उन्होंने विधायक के रूप में जनता की सेवा की थी, और इस बार वे दुर्गेश पाठक के लिए जनता से वोट मांगने आए हैं। बता दें कि राघव चड्ढा राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से साल 2020 में विधायक रह चुके हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
राजेंद्र नगर में रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह हुई फूलों की बारिश
शुक्रवार को राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की गलियां आम आदमी पार्टी के झंडों और कार्यकर्ताओं की नारों से पटी पड़ी थी। इस रोड शो के दौरान सांसद राघव चड्ढा से मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और ‘झाड़ू’ के समर्थन में नारे लगाए। रोड शो के दौरान कई बार उनके ऊपर फूलों की बारिश की गई, लोग अपने पुराने विधायक से मिलने के लिए आतुर दिखे। सांसद राघव चड्ढा बड़े प्रेम से राजेंद्र नगर की जनता से मिले, बुजुर्गों के पैर छुए और उनसे जीत का आशीर्वाद मांगा। राघव चड्ढा ने इस रोड शो में पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। AAP के समर्थकों ने झाड़ू लहराते हुए “पांच साल केजरीवाल” और “झाड़ू चलेगी” के नारे लगाए।
राघव चड्ढा ने कहा, “राजेंद्र नगर मेरी जन्मभूमि है, मेरी कर्म भूमि है और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे दोबारा से यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा, यही वह सीट है, जिसने मुझे बतौर विधायक सेवा करने का मौका दिया था। आज मैं दुर्गेश पाठक के लिए वोट मांगने आया हूं। जब 2025 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, तो यह सीट हमारी पहली जीत होगी।”
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
जनता से की अपील – “दिल्ली के विकास के लिए वोट दें”
राघव चड्ढा ने अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं और यह सब तभी संभव हुआ जब जनता ने केजरीवाल सरकार को पूर्ण बहुमत दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग जानते हैं कि AAP सरकार ने दिल्ली में कितना काम किया है और बाकी पार्टियों की सरकारों ने सिर्फ वादे किए लेकिन उन्हें निभाया नहीं। जनता से अपील करते हुए सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “अगर आप चाहते हैं कि दिल्ली में विकास की यह रफ्तार बनी रहे, तो दुर्गेश पाठक को अपना समर्थन दें।”
राघव चड्ढा ने दुर्गेश पाठक को एक मजबूत नेता बताते हुए कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और शुरू से ही आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, “दुर्गेश पाठक एक जमीनी नेता हैं, जिन्होंने हर मुश्किल वक्त में पार्टी और जनता के साथ खड़े रहकर काम किया है।” उन्होंने कहा, मैं विश्वास दिलाता हूं कि राजेंद्र नगर की जनता को एक ऐसा विधायक मिलेगा, जो दिन-रात उनकी सेवा में रहेगा। हम हर घर तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस विकास को और आगे बढ़ाएंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
वहीं, राजेंद्र नजर सीट से AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक बोले, राजेंद्र नगर विधानसभा में भाई राघव चड्ढा जी के आने से अलग ही जोश देखने को मिला है। राजेंद्र नगर विधानसभा की सड़कों पर उतरा ये जन सैलाब पूरे जोश में है और लोकप्रिय सांसद राघव चड्ढा जी के आने से हमारा जोश भी दोगुना हो गया है। राजेंद्र नगर की गलियों में जब राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक का काफिला निकला, तो लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। रोड शो के दौरान जनता की भारी भीड़ उमड़ी और हर कोई अपने नेता को करीब से देखने और सुनने के लिए बेताब था।
AAP का मॉडल मुफ्तखोरी नहीं, बल्कि जनता का मॉडल
राघव चड्ढा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ विकास के नाम पर वोट मांगती है, जाति और धर्म के नाम पर नहीं। उन्होंने कहा, “AAP का मॉडल मुफ्तखोरी नहीं, बल्कि जनता का मॉडल है। हम जो कुछ भी देते हैं, वह जनता के पैसे से ही जनता के लिए होता है। हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया, मोहल्ला क्लीनिक खोले, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा दी, और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई। ये सब इसलिए संभव हुआ क्योंकि दिल्ली की जनता ने हमें मौका दिया।”
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714