
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (GST) के तहत सकल कर संग्रह अक्टूबर में 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1,95,936 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले साल अक्तूबर में यह 1,87,346 करोड़ रुपए रहा था। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अक्टूबर में सकल घरेलू जीएसटी संग्रह 1,45,052 करोड़ रुपए रहा और इसमें दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, आयात से प्राप्त कर राजस्व 12.84 प्रतिशत बढ़कर 50,884 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। घरेलू जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी 36,547 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 45,134 करोड़ रुपए और एकीकृत जीएसटी संग्रह 55,647 करोड़ रुपए हो गया। अधिभार 7,724 करोड़ रुपए रहा।
जीएसटी के मद में सरकार ने 26,934 करोड़ रुपए का रिफंड दिया जो पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 39.6 प्रतिशत अधिक है। सकल राजस्व में से रिफंड को घटाने के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व 1,69,002 करोड़ रुपए रहा जो सालाना आधार पर 0.6 प्रतिशत अधिक है। जीएसटी के ढांचे और दरों में कटौती के बाद पूरे महीने का यह पहला आंकड़ा है। जीएसटी परिषद की मंजूरी के बाद नई दरें 22 सितंबर से लागू की गई थीं जिनमें आम लोगों के उपभोग की ज्यादातर वस्तुओं पर कर कम हुआ है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714