मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का ऐलान, अगले साल 31 मार्च तक हरित ऊर्जा राज्य बन जाएगा हिमाचल

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को विधायक प्राथमिकता बैठकों के दूसरे दिन के दूसरे एवं अंतिम सत्र में हमीरपुर, ऊना तथा सिरमौर जिला के विधायकों के साथ उनकी प्राथमिकताओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने में विधायकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है और उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए उनसे सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश को 31 मार्च, 2026 तक देश का हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाएं गए हैं। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में 32 मेगावाट की पेखूबेला सौर ऊर्जा परियोजना 15 अप्रैल, 2024 को जनता को समर्पित की गई थी। इसके अतिरिक्त ऊना जिला के भंजाल में पांच मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना 30 नवंबर, 2024 से शुरू की गई, जबकि 10 मेगावाट की अघलौर सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा। इसके साथ ही हाइड्रोपावर के दोहन पर भी कार्य चल रहा है। हिमाचल प्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन का देश का पहला प्लांट नालागढ़ में स्थापित करने जा रहा है।
ये सभी परियोजनाएं प्रदेश में समृद्धि लाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है और प्रदेश के चार मंदिरों ज्वालामुखी, श्रीनयना देवी, चिंतपूर्णी और बाबा बालकनाथ मंदिर का प्रथम चरण में सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके बाद प्रदेश के अन्य मंदिरों के सौंदर्यीकरण पर काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में ई-वाहनों के संचालन को बढ़ावा दे रही है और 327 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए भी टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने प्रदेश में ई-वाहनों के चार्जिंग स्टेशन की स्थापना पर भी बल दिया। मुख्यमंत्री ने जिला ऊना के कुटलैहड़ में गोबिंद सागर झील में वॉटर स्पोट्र्स जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिव, विभागाध्यक्ष, संबंधित उपायुक्त तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
दभोटा में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट का शिलान्यास आज
शिमला। अगले साल मार्च तक हिमाचल प्रदेश को देश का प्रथम हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को इस दिशा में उत्कृष्ट नवाचार की पहल करेंगे। मुख्यमंत्री सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दभोटा में बुधवार को प्रदेश की पहली हरित हाइड्रोजन परियोजना की आधारशिला रखेंगे। लगभग 9.04 करोड़ के निवेश से निर्मित किए जाने वाले इस ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट में प्रतिदिन 423 किलोग्राम ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन की क्षमता होगी। सूत्रों के अनुसार इस परियोजना का निर्माण कार्य 18 माह के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714