
मुंबई। एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,694 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 2,595 करोड़ रुपए की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने आज सुबह संपन्न निदेशक मंडल की बैठक में तिमाही और छमाही वित्तीय परिणामों को मंजूरी दिए जाने के बाद शेयर बाजारों को बताया कि तिमाही के दौरान उसका कुल कारोबार 16,061 करोड़ रुपए रहा जो दो प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक रुपए अंकित मूल्य वाले हर इक्विटी शेयर पर 19 रुपए के अंतरिम लाभांश की भी मंजूरी दी है। इसके लिए रिकॉर्ड की तारीख 07 नवंबर होगी जबकि लाभांश का भुगतान 20 नवंबर को किया जाएगा। कंपनी के शेयर आज 2,598 रुपए प्रति शेयर के आसपास हैं।
कंपनी ने निकट भविष्य के परिदृश्य के बारे में कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित उथल-पुथल अक्तूबर में भी जारी रहेगी और नवंबर से पहले चीजें स्थिर नहीं होंगी। उसने उम्मीद जताई कि कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही पहली छमाही से बेहतर रहेगी। कंपनी मात्रा में वृद्धि पर फोकस कर रही है। सिग्मेंट के आधार पर होम केयर कारोबार से उसे सबसे अधिक 5,667 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। खाद्य पदार्थों के सिग्मेंट से 3,869 करोड़ रुपए और सौंदर्य एवं आरोग्य सिग्मेंट से 3,389 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। पर्सनल केयर सिग्मेंट का योगदान 2,426 करोड़ रुपए का रहा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714