
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के उसूर ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष तिरुपति भंडारी की नक्सलियों ने शनिवार को हत्या कर दी जबकि बारुदी सुरंग विस्फोट की घटना में सुरक्षाबलों के दो जवान शहीद हो गए तथा दो अन्य घायल हो गए। अपने साथियों की मौत से बौखलाए नक्सली छिटपुट घटनाओं के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के नाराणपुर जिले में नक्सलियों ने शनिवार को किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में भारत-तिब्बत सीमा बल (आईटीबीपी) के दो जवान शहीद हो गए तथा दो अन्य जवान घायल हो गए हैं।
पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि नारायणपुर जिले के ओरछा, मोंडी एवं एरठभट्टी से आईटीबीपी, सीमा सुरक्षा बल एवं जिला रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त पार्टी नक्सली अभियान के लिए धुरबेड़ा की ओर रवाना हुयी थी। वापसी के दौरान आज दोपहर ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में बारूदी सुरंग के चपेट में आने से आईटीबीपी के दो जवान अमर पनवार (36) महाराष्ट्र और राजेश (36) आंध्रप्रदेश के निवासी शहीद हो गये। अन्य दो घायल जवानों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घायलों को मौके से एयर लिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने भी इस घटना की पुष्टि की है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714