
अजनाला सेक्टर के सीमा गाँव जैसे बल्ल लभे दरिया, कमीरपुरा, साहोवाल आदि में रावी नदी की भयानक बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय विधायक और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल स्वयं पहुँचे। बीएसएफ द्वारा उपलब्ध कराई मोटरबोट पर सवार होकर उन्होंने नदी पार जाकर बरबाद हुई फसलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री धालीवाल ने किसानों के छह ट्रैक्टरों को जो बाढ़ से दस-दस फुट रेत व गाद में दब गए थे। निकालने की प्रक्रिया का नेतृत्व किया। मौके पर ही तीन ट्रैक्टर बाहर निकाले गए और नदी की तेज धारा का सामना करते हुए उन्हें नाव पर चढ़ाकर गाँव बल्ल लभे दरिया के मालिक किसानों को वापस सौंपा गया। उन्होंने किसानों को हिम्मत दी। किसानों की माँग पर क्योंकि बाढ़ में एक बड़ी नाव और एक बेड़ी बह गई थी। धालीवाल ने अपनी निजी जेब से एक लाख दान करते हुए कारीगरों को आदेश दिया कि दो हफ्तों में नई नाव और बेड़ी किसानों को उपलब्ध करवाई जाए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
किसानों से समस्याएँ सुनने के बाद धालीवाल ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने से आई। जिससे भारी मात्रा में पत्थर लाल मिट्टी और गाद तिन डैम तक पहुँची। इतनी तेज धारा थी कि इंजीनियर भी गाँवों और कस्बों को पहले से सूचना देना असंभव समझे। इसी बीच मधोपुर हेडवक्र्स के तीन फ्लड गेट टूटने की जाँच के लिए पंजाब सरकार ने पांच विशेषज्ञ इंजीनियरों की समिति गठित की है जो संरचनात्मक यांत्रिक जल विज्ञान और भू तकनीकी कारणों की जाँच करेगी। लापरवाही के आरोप में तीन अधिकारी पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714