
डेराबस्सी हैबतपुर रोड पर स्थित गोल्डन पाम प्रीमियम हाउसिंग सोसायटी के निवासी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। यहां रहने वाले लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से प्लॉट खरीदकर मकान बनाए हैं, लेकिन बिल्डर उनकी मूलभूत जरूरतों को नजरअंदाज कर रहा है। इस बारे उन्होंने की बार बिल्डर के अलावा प्रशासन से भी गुहार लगाई लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। सोसायटी निवासियों ने रोष प्रकट करते बिल्डर को जल्द से जल्द किए वादे अनुसार कार्य पूरा करने की मांग की है। लोगों ने बताया कि उनकी मुख्य समस्या अनुसार सोसायटी में आने-जाने के लिए सडक़ पूरी तरह से तैयार नहीं की गई है। बारिश के दिनों में कच्ची सडक़ के कारण लोगों को परेशानी होती है। बिल्डर ने 45 फुट की एंट्री रोड का वादा किया था, लेकिन हकीकत में 30 फुट की एंट्री ही दी गई। इसके अलावा सोसायटी की चारदीवारी नहीं बनी है, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं।
चारदीवारी न होने से निवासी अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। यहां कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं है। चोरी का डर बना रहता है। वहीं, निवासियों ने बताया कि बिल्डर को कई बार अपनी समस्या बताने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनकी मांग है कि सरकार और प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप करे और उनकी समस्याओं का समाधान करे। इन समस्याओं को लेकर निवासियों ने अपना रोष प्रकट किया है। उनका कहना है कि बिल्डर वादे के मुताबिक सुविधाएं नहीं दे रहा है। लोगों की मांग है कि उनकी सभी मांगों को वादे अनुसार बिल्डर पूरा करे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714