
आम बजट 2025-26 में पड़ोसी देशों में विकास साझीदारी की विकास परियोजनाओं के लिए आबंटन 6750 करोड़ रुपए का आबंटन किया गया है, जो गत वर्ष के आबंटन से करीब 20 प्रतिशत अधिक है। जबकि पासपोर्ट परियोजना के लिए आबंटन करीब दो गुना किया गया है। विदेश मंत्रालय के लिए 2025-26 का समग्र बजट आबंटन 20 हजार 516.61 करोड़ रुपए है, जो पिछले वर्ष के बजट की तुलना में 15.45 प्रतिशत अधिक है। विदेश मंत्रालय के बजट की इस राशि में एक्जिम बैंक प्रावधान के लिए कोई आबंटन नहीं किया गया है। बजट अनुमान 2025-26 के लिए विदेश मंत्रालय की योजनाओं -अर्थात भारत विदेशी विकास साझीदारी पोर्टफोलियो के लिए आबंटन 6750 करोड़ रुपए है, जो विदेश मंत्रालय समग्र बजट का 33 प्रतिशत है।
यह पिछले वर्ष के 5667.56 करोड़ रुपए के आबंटन से लगभग 20 प्रतिशत (1082 करोड़ रुपए) की वृद्धि है और यह हमारी विदेश नीति के उद्देश्यों और व्यापक विकास साझीदारी के अनुरूप है। ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत, योजना पोर्टफोलियो का 64 प्रतिशत (4320 करोड़ रुपऐ) भारत के निकटतम पड़ोसियों के लिए निर्धारित किया गया है, जो जलविद्युत संयंत्रों, विद्युत पारेषण लाइनों, आवास, सडक़ों, पुलों, एकीकृत जांच चौकियों जैसी बड़ी अवसंरचना परियोजनाओं से लेकर छोटे पैमाने के जमीनी स्तर के सामुदायिक विकास परियोजनाओं के साथ-साथ प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों तक विभिन्न मांग-आधारित पहलों के कार्यान्वयन के लिए है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
नई दिल्ली
उद्योग जगत ने संसद में पेश आम बजट को साहसिक बताया और कहा कि इसमें उपभोग आधारित विकास को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है, जिससे यह मध्यम वर्गीय परिवारों की खपत बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को गति देने वाला साबित होगा। वाणिज्य एवं उद्योग संगठन फिक्की के अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के शनिवार को संसद में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, च्च्कर छूट सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने से मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति में वृद्धि होगी, जिससे उपभोग को प्रोत्साहन मिलेगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इसके अलावा, मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उपक्रम (एमएसएमई), पर्यटन और चमड़ा जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों के लिए की गई पहलों से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी।’ एसोचैम के अध्यक्ष संजय नायर ने केंद्रीय बजट को एक‘साहसिक’ कदम बताते हुए कहा कि यह बजट मध्यम वर्गीय परिवारों की खपत बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को गति देने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने व्यक्तिगत करदाताओं को महत्वपूर्ण राहत प्रदान की है, जिससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और उपभोग को प्रोत्साहन मिलेगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714