
नई दिल्ली। व्हाट्सऐप तेजी से अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट कर रहा है। अब व्हाट्सऐप एक नए एक्सेसिबिलिटी फीचर इंक्रीज्ड कॉन्ट्रास्ट पर काम कर रहा है। व्हाट्सऐप ने बीटा वर्जन के साथ इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसे खासतौर से कमजोर नजर वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि उन्हें ऐप का इस्तेमाल करने में परेशानी न हो। रिपोर्ट के अनुसार, हाई कॉन्ट्रास्ट मोड उन लोगों की मदद करता है, जो कुछ खास कलर को देख नहीं पाते हैं। यह उम्र या खराब दृष्टि के कारण आंखों की बीमारियों से पीडि़त यूजर्स को लाभ पहुंचाता है। इसका उद्देश्य सभी के लिए व्हाट्सऐप पढऩे और उपयोग करने का एक आसान तरीका उपलब्ध कराना है। जब यह फीचर ऑन होता है, तो ऐप का इंटरफेस बदल जाता है।
टेक्स्ट साफ हो जाते हैं और आइकन और बटन भी ज्यादा क्लियर हो जाते हैं। कलर डार्क और वाइब्रेंट हो जाते हैं। टेक्स्ट जैसी फोरग्राउंड चीजें डार्क कलर की हो जाती हैं, जबकि बैकग्राउंड हल्के या न्यूट्रल कलर के होते हैं। कॉन्ट्रास्ट की वजह से किसी के लिए भी मैसेज पढऩा और बटन ढूंढऩा आसान हो जाता है। एक्सेसिबिलिटी के मामले में यह व्हाट्सऐप का पहला कदम नहीं है। ऐप पहले से ही फॉन्ट साइज बदलने, स्क्रीन रीडर एक्सेस और वीडियो कैप्शन जैसे फंक्शन प्रदान करता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714