
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यहां एशिया के सबसे बड़े ऑटो शो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें सभी प्रमुख कंपनियों के साथ ही स्टार्टअप का जोर ई. वाहनों पर देखने को मिलेगा। पहले इसे ऑटो एक्सपो के नाम से जाना जाता था लेकिन इसबार इसका नाम बदलकर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो कर दिया गया है और 10 वर्षों के बाद इसका आयोजन फिर से राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है। वर्ष 2014 में प्रगति मैदान के उन्नयन के कारण यह ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहा था लेकिन अबकी बार इसकी शुरूआत दिल्ली से होने जा रही है। 17 से 22 जनवरी, 2025 तक प्रगति मैदान के भारत मंडपम में देशी-विदेशी 34 प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां इसमें हिस्सा लेने जा रही हैं। यहां पर ये कंपनियां अपनी नयी कारें, बाइक और एडवांस टेक्नोलॉजी को पेश करेंगी।
इस बार का ऑटो एक्सपो पहले से कहीं ज्यादा विविधतापूर्ण होगा क्योंकि छह अलग-अलग ऑटोमोबाइल सेक्टर रिलेटेड प्रदर्शनी दिल्ली क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जा रही हैं, जिसका एक हिस्सा ऑटो एक्सपो भी है। इस बार ऑटो एक्सपो के साथ-साथ इंडिया इंटरनेशनल टायर शो, भारत बैट्री शो, स्टील पवेलियन, मोबिलिटी टेक पवेलियन और इंडिया साइकिल शो भी आयोजित किए जा रहे हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
भारत मोबिलिटी ग्लेाबल एक्सपो 2025 का आयोजन तीन स्थानों पर किया जाएगा। इसमें 17 हॉल और एक बड़ा आउटडोर एरिया शामिल है। इस बड़े पैमाने के आयोजन में नौ से अधिक शो एक साथ आयोजित किए जाएंगे, जो मोबिलिटी ईकोसिस्टम के हर पहलू को एक छतरी के नीचे लाएंगे। इसमें भारत मंडपम (प्रगति मैदान, नई दिल्ली), यशोभूमि (द्वारका, नई दिल्ली) और इंडिया एक्सपो सेंटर (ग्रेटर नोएडा) शामिल हैं। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य यह है कि ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी से संबंधित सभी क्षेत्रों को एक मंच पर लाकर उनके बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया जा सके।
ऑटो एक्सपो के प्रमुख आयोजक सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन के अनुसार, ऑटो एक्सपो के पहले दो दिन मीडिया और बिजनेस के लिए होंगे जबकि 19 से 22 जनवरी तक यह आम जनता के लिए खुला रहेगा। इस बार कुल 34 प्रमुख कार निर्माता कंपनियां भाग लेंगी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपना पहला ई. वाहन लॉन्च करने जा रही है जबकि ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भी अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का ईवी लॉन्च करने जा रही है। टाटा मोटर्स भी इसमें अपने ई. वाहनों के प्रदर्शन के साथ ही नये वाहन लॉन्च करेगी। कई स्टार्टअप भी अपने ई. वाहनों को लाॅन्च करने वाली है। लक्जरी और प्रीमियम वाहन निर्माता भी ईवी लॉन्च करने वाले हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714