विदेश मंत्री जयशंकर पर खालिस्तान समर्थकों के हमले से भारतवासी स्तब्ध: डा. राम चावला

लंदन में भारत के विदेश मंत्री श्री एस.जय शंकर पर हमला का मामला सामने आया है, जिसमे खालिस्तानी समर्थक उनकी गाड़ी के सामने तिरंगा भी फाड़ा और भारत विरोधी नारेबाजी भी की गई। इस खबर से पूरे भारतवासी स्तब्ध हैं। ये सुरक्षा में बहुत बड़ी कोताही है। जिस जगह हमला हुआ है अगर उस जगह की बात करें तो लंदन सदा से ही भारत विरोधी शक्तियों का पनाहगार रहा है। इसी जगह पर हिंदू मंदिरों पर भी हमला हुआ था। जिसकी तब भी वहाँ की सरकार ने निंदा की थी और अब भी बस निंदा ही की है, कोई ठोस कार्यवाही नजऱ नहीं आई, जिसका ज़िंदा-जागता सबूत विदेश मंत्री पर हुआ हमला है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
भारत सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए। इसी के साथ विधानसभा मेंबर बीजेपी नेता डॉ राम चावला ने बताया कि देश में पंजाब में भी आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लगनी चाहिए। मौजूदा सरकार के मुख्य मंत्री भगवंत मान को भी कड़े कदम उठाने चाहिए। यहाँ प्रदेश में भी आए दिन पुलिस चौकी पर हमले होते है, गरेनेड से हमले किए जाते हैं। जहाँ पर पुलिस प्रशासन ही सुरक्षित ना हो, वहाँ लोगो की सुरक्षा का कोई सवाल ही बनता। उन्होंने आम आदमी की सरकार को कठपुतली वाली सरकार करार करते हुए कहा कि दिल्ली में मिली हार के बाद अब केजरीवाल और उसके नुमाइंदे पंजाब में डेरा लगाये है और पंजाब की सम्पत्ति और पैसे का अपने ऐशो-आराम के लिए उपयोग कर रहे हैं।
डॉ राम ने पंजाब सरकार और मुख्य मंत्री भगवंत मान को याद दिलाना चाहते हैं की ये पंजाब की खुशहाली सुरक्षा दलो तथा स्थानीय लोगों की कुर्बानियों तथा मेहनत से मिली है इसे वापिस से उन काले दिनों की तरफ़ ना धकेलें। इनके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आतंकी संगठनों के घर रहें है जो बात किसी से भी छुपी नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो पंजाब को और उनके हालतों को गंभीरता से देखें। मौजूदा सरकार पूरे तरह से नाकाम रही है और लोगो में डर का माहौल बना है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714