
अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप का दौर एक बार फिर से लौट आया है। उन्होंने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली ,तो इस मौके पर दुनिया भर से मेहमान जुटे थे, लेकिन भारत को खास तवज्जो दिखाई दी। अमरीका से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर न्योता आया था और उन्होंने अपने दूत के तौर पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर को भेजा। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में एस. जयशंकर पहली ही पंक्ति में बैठे दिखे। इसके अलावा वह डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीब भी नजर आए। साफ था कि ट्रंप प्रशासन वाला अमरीका भारत को तवज्जो दे रहा है।
एस. जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस के शपथ समारोह में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यहां मैं पीएम नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के तौर पर शामिल हुआ, जो गर्व की बात है। एस. जयशंकर की ट्रंप के शपथ समारोह के दौरान उनकी सरकार के कई मंत्रियों से भी मुलाकात हुई है। इसके अलावा उन्होंने क्वाड देशों की मुलाकात में भी हिस्सा लिया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पत्नी संग डांस फ्लोर पर आए अमरीकी राष्ट्रपति
अमरीका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप जश्न के कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। उन्होंने कमांडर एंड चीफ बॉल में हिस्सा लिया और इस दौरान डांस फ्लोर पर भी उन्होंने परफॉर्म किया। वह पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ थिरकते हुए नजर आए। इसकी कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। मेलानिया ट्रंप इस दौरान वाइट ड्रेस में तैयार होकर पहुंची थीं और बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714