
मुंबई। शेयर बाजार में शुक्रवार को भूचाल आ गया और निवेशकों के पांच लाख करोड़ डूब गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 721.08 अंक यानी 0.88 प्रतिशत टूटकर 81,463.09 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 225.10 अंक (0.90) प्रतिशत की गिरावट में 24,837 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 19 जून के बाद का निचला स्तर है। बाजार में आज शुरू से ही बिकवाली हावी रही। वैश्विक स्तर पर अमेरिका फेडरल रिजर्व की बैठक और बैंक ऑफ जापानी की नीतिगत दरों की घोषणा से पहले शेयर बाजारों पर दबाव है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर पडऩे से भी घरेलू स्तर पर निवेशकों की धारणा इस सप्ताह नकारात्मक रही है।
बिकवाली इस कदर हावी रही कि सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 28 के शेयर टूट गए। बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा 4.73 फीसदी की गिरावट देखी गए। सनफार्मा में सबसे अधिक 0.52 प्रतिशत की तेजी रही। भारती एयरटेल का शेयर भी 0.05 फीसदी चढ़ा। एनएसई में फार्मा और हेल्थकेयर को छोडक़र सभी सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट रही। गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं, तेल एवं गैस, धातु, आईटी, एफएमसीजी सेक्टरों के सूचकांक ज्यादा टूटे। छोटी तथा मंझौली कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी-100 में 1.01 प्रतिशत, निफ्टी मिडकैप-50 में 1.40 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 2.10 प्रतिशत की गिरावट रही।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714