
धर्मशाला
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
धर्मशाला स्टेडियम में चार मई को होने वाले पंजाब किंग्स व लखनऊ सुपर जांयट्स मुकाबले के लिए लखनऊ टीम के कोच जस्टिन लैंगर संग हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंड्रयू संग आधा दर्जन खिलाड़ी सोमवार को धर्मशाला पहुंच गए। वहीं, मेजबान पंजाब किंग्स व लखनऊ सुपर जायंटस की समस्त टीम एक मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी। धर्मशाला के गगल एयरपोर्ट पर पंजाब की टीम पहली मई को दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर लैंड करेगी, साथ ही लखनऊ की टीम भी पहुंचेगी। दोनों ही टीमें एचपीसीए के कंडी स्थित होटल में ठहरेगी। इसके बाद दो व तीन मई को शाम से लेकर देर रात तक दोनों ही टीमों के प्रैक्टिस सेशन होंगे। आईपीएल के तीन मैचों का रोमांच धर्मशाला स्टेडियम में भी देखने को मिलेगा। लखनऊ टीम के खिलाडिय़ों में से हेनरी क्लासेन, डेविड मिलर, एडन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके व शमर जोसेफ धर्मशाला पहुंचे।
खिलाडिय़ों को कंडी स्थित होटल में ठहराया गया है। उधर, एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि दोनों ही टीमें पहली मई को धर्मशाला में पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ टीम के कुछ खिलाड़ी टीम से पहले धर्मशाला में पहुंच गए हैं। श्री परमार ने बताया कि अभ्यास सत्र को लेकर भी शेड्यूल बनाया गया है, जिसके तहत टीमें अभ्यास करेंगी। 23 हज़ार के करीब क्षमता वाले स्टेडियम में पंजाब के लखनऊ व दिल्ली के साथ होने वाले मैचों की टिकटों को लेकर ऑनलाइन डिस्ट्रिक ऐप पर बिक्री शुरू कर दी गई है। अब ऑफलाइन काउंटर भी स्टेडियम के मुख्य गेट के बाहर लगाया गया है। धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल मैचों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किए जाने संग शहर में ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। पुलिस मैदान, फुटबॉल ग्राउंड व दाड़ी में गाडिय़ों की पार्किंग की जाएगी। पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। टीमों के पहली मई को पहुंचने से पहले 30 अप्रैल को ही पुलिस जवानों की शहर के चप्पे-चप्पे में तैनाती कर दी जाएगी। वीवीआईपी पार्किंग साई मैदान में रहेगी, जबकि ब्वॉयज स्कूल में मीडिया पार्किंग होगी।
900 पुलिस जवान देंगे पहरा
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उधर, पुलिस विभाग कांगड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि 900 के करीब जवानों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है, जिसके तहत ही वाहनों की आवजाही करवाई जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714