आज की ख़बरआर्थिक

Jio-Airtel के उपभोक्ता बढ़े, BSNL को तीन लाख यूजर्स से अधिक का घाटा

नई दिल्ली। देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या मासिक आधार पर जून में 0.17 प्रतिशत बढ़कर 116.303 करोड़ पर पहुंच गई है। इस साल मई में कुल 116.103 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता थे। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, जून में शहरी इलाकों में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 63.314 करोड़ पर पहुंच गई है। वहीं, ग्रामीण इलाकों के लिए यह आंकड़ा 0.14 प्रतिशत घटकर 52.988 करोड़ रह गया।

जून में सिर्फ दो कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के उपभोक्ता बढ़े हैं। जियो के उपभोक्ताओं की संख्या में 19,12,780 का इजाफा हुआ। एयरटेल के उपभोक्ता भी 7,63,482 बढ़े। बीएसएनएल के उपभोक्ता आधार में सबसे ज्यादा 3,05,766 की गिरावट दर्ज की गई है। वोडाफोन आइडिया के उपभोक्ता 2,17,816 और एमटीएनएल के 1,52,657 घट गए। शहरी और गांवों की टेली-डेंसिटी का अंतर जून में और बढ़ गया। ऐसा शहरी इलाकों में इसमें वृद्धि और ग्रामीण इलाकों में गिरावट के कारण हुआ है। जून में देश में कुल टेली-डेंसिटी 82.18 प्रतिशत रही। शहरी इलाकों में यह आंकड़ा 124.38 प्रतिशत और ग्रामीण इलाकों में 58.48 प्रतिशत दर्ज किया गया।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

ट्राई ने बताया कि जून में वायरलाइन उपभोक्ताओं की संख्या में 22.83 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। इस साल मई में 3.866 करोड़ से बढ़कर जून में यह 4.749 करोड़ हो गयी। इससे वायरलाइन टेली-डेंसिटी 2.73 प्रतिशत से बढ़कर 3.36 प्रतिशत पर पहुंच गई। देश में कुल टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या जून में मासिक आधार पर 0.93 प्रतिशत बढ़कर 121.836 करोड़ हो गई। इसमें 67.986 करोड़ उपभोक्ता शहरी क्षेत्रों में और 53.850 करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा 276.51 प्रतिशत टेली-डेंसिटी है। इसके बाद 121.11 प्रतिशत, केरल में 120.24 प्रतिशत, पंजाब में 111.85 प्रतिशत, कर्नाटक में 109.67 प्रतिशत, तमिलनाडु में 103.54 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 103 प्रतिशत टेली-डेंसिटी दर्ज की गयी। इस मामले में क्रमशः बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा पिछड़े हैं।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button