
बंगलुरु भगदड़ के बाद कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ऐक्शन में है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को अपने पॉलिटिकल सेक्रेटरी के. गोविंदराज को हटा दिया। इसके अलावा, खुफिया विभाग के प्रमुख हेमंत निंबालकर का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। हालांकि, गोविंदराज को हटाने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया, लेकिन कहा जा रहा है कि यह फैसला चार जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की घटना से जुड़ा है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। दूसरी तरफ, कर्नाटक हाई कोर्ट ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अफसरों को 16 जून तक गिरफ्तारी से राहत दे दी है। केएससीए ने भगदड़ मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द कराने की मांग की थी।
वहीं बंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी दयानंद के निलबंन को लेकर बवाल मच गया है। कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर कई राजनीतिक दलों समेत इंटरनेट पर भी लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हैश आई स्टेंड विद बी दयानंद के साथ टैग करके लोग उनका समर्थन कर रहे हैं। वहीं बीजेपी समेत कई पार्टियो ने भी कर्नाटक सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। कर्नाटक सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए पुलिसकर्मी भी काला बैंड बांधक ड्यूटी पर आए।भगदड़ मामले में कर्नाटक के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में आरसीबी प्लेयर विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
केएससीए ने ली थी विक्ट्री परेड की परमिशन
बंगलुरु भगदड़ मामले में शुक्रवार को बड़ा खुलासा हुआ। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) ने राज्य सरकार को लेटर लिखकर आरसीबी खिलाडिय़ों के लिए विक्ट्री परेड की इजाजत मांगी थी। खबर के मुताबिक, क्रिकेट एसोसिएशन ने तीन जून को सिद्धारमैया सरकार को लेटर लिखा था। इसमें कहा गया कि इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क कार्यक्रम आयोजित करेगी और सभी इंतजाम भी वही देखेगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714