
जुनैद खान बड़े पर्दे पर लवयापा के जरिए पहली बार नजर आएंगे। इसमें उनके साथ श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की जोड़ी बनी है। इन दिनों दोनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस बीच फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई, जिसमें हिंदी सिनेमा के तीन बड़े सितारे एक साथ नजर आए।
बॉलीवुड के सुपरस्टार्स का जिक्र होता है, तो तीनों खान यानी शा हरुख, सलमान और आमिर खान का नाम सबसे पहले लिया जाता है। जब ये तिकड़ी साथ नजर आती है, तो हर इवेंट अपने आप ग्रैंड हो जाता है। बुधवार की रात को सिनेमा के इन तीन बड़े सितारों को एक साथ देखा गया। इस दौरान के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
जुनैद खान की फिल्म देखने पहुंचे शाह रुख-सलमान
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की लवयापा की स्क्रीनिंग में शाह रुख पहुंचे। इस दौरान आमिर खान ने अपने दोस्त और बॉलीवुड एक्टर का गले लगाकर स्वागत किया। इसके अलावा, उनके पूरे परिवार का का स्वागत आमिर खान ने किया। पैपराजी के कैमरों ने इन यादगार पलों को कैमरे में कैद कर लिया।
सलमान खान ने ली धांसू एंट्री
इसके बाद भाईजान यानी सलमान खान की एंट्री ने इस इवेंट को और ज्यादा स्पेशल बना दिया। फिल्म देखने के बाद सलमान ने पैप्स के लिए पोज भी दिए। सलमान की जींस पर लिखा हुआ था- ‘Love Now Cry Later’ इस पर फैंस भी जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता हमेशा की तरह कैजुल लुक में नजर आए। बता दें कि लवयापा के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 18 में जुनैद खान पहुंचे थे और लोगों ने भाईजान के साथ उनकी बातचीत को काफी पसंद भी किया था।
फिल्म की तारीफ करण जौहर भी कर चुके हैं। उन्होंने इस जोड़ी को साथ देखने के लिए एक्साइटमेंट भी जाहिर की थी। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को फिल्म कितनी अच्छी लगती है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस दिन रिलीज होगी लवयापा फिल्म
जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें आशुतोष राणा भी अहम किरदार की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि लवयापा से पहले खुशी को नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज में देखा जा चुका है। हालांकि, फिल्म को बड़े पैमाने पर सफलता नहीं मिली।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714