
कोलंबो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के श्रीलंका दौरे पर हैं। पड़ोसी देश में सत्ता परिवर्तन और संकट के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है। शनिवार को कोलंबो के प्रतिष्ठित इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर पीएम मोदी का भव्य सेरेमोनियल स्वागत किया गया। उसके बाद पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई, जिसमें रक्षा, सूचना समेत सात बड़े समझौते हुए। इससे पहले द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और एनएसए अजित डोवाल भी मौजूद रहे। पीएम मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। दोनों नेताओं के बीच गजब की बॉन्डिंग भी देखने को मिली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि त्रिंकोमाली के थिरुकोनेश्वरम मंदिर के रिनोवेशन में भारत सहयोग देगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
अनुराधापुरा महाबोधी मंदिर परिसर में पवित्र शहर और ‘नुरेलिया’ में ‘सीता एलिया’ मंदिर के निर्माण में भी भारत सहयोग करेगा। भारत ने सबका साथ सबका विकास के विजन को अपनाया है। हम अपने पार्टनर देशों की प्राथमिकताओं को भी महत्त्व देते हैं। पिछले 6 महीनों में ही हमने 100 मिलियन डॉलर से अधिक राशि के ऋण को ग्रांट में बदला है। हमारी नेवरहुड फस्र्ट पॉलिसी और विजन महासागर, दोनों में श्रीलंका का विशेष स्थान है। भारत के लिए यह गर्व का विषय है कि हमने एक सच्चे पड़ोसी मित्र के रूप में अपने कत्र्तव्यों का निर्वाहन किया है। वहीं, श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि जरूरत के समय में श्रीलंका को भारत की सहायता और निरंतर एकजुटता बेहद अहम है। दिसानायके ने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वासन दिया कि श्रीलंका अपने भू-क्षेत्र का उपयोग भारत के सुरक्षा हितों के खिलाफ नहीं होने देगा। श्रीलंका विकास, नवाचार और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए एक डिजिटल अर्थव्यवस्था विकसित करने के महत्त्व को पहचानता है. इस नीतिगत पहल को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री मोदी और मैंने कई क्षेत्रों में डिजिटलीकरण में संभावित सहयोग पर चर्चा की। मैं श्रीलंका की यूनिक डिजिटल आइडेंटिटी प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए 300 करोड़ रुपए के वित्तीय अनुदान के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714






Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714