आज की ख़बर

कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा- ‘किसानों की मांगें बिल्कुल जायज

 

शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का आज दूसरा दिन है। ऐसे में पंजाब सरकार एक बार फिर किसानों के पक्ष में उतर आई है। इस बीच कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा उठाई जा रही मांगें बिल्कुल जायज हैं। केंद्र बेवजह मामले को बढ़ा रहा है. 

 

धालीवाल ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है, जिसमें कई किसान घायल हो गए हैं. धालीवाल ने कहा कि हालात चाहे जो भी हों, हम हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे।बता दें कि देश में एक बार फिर हजारों की संख्या में किसान सड़कों पर उतर आए हैं. एमएसपी, कर्ज माफी और लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर किसान दिल्ली में मार्च कर रहे हैं. किसानों का कारवां पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर है और प्रदर्शनकारी किसान पुलिस के आमने-सामने हैं.

यह भी पढ़ें ...  पंजाब की राजनीति में बड़ा भूचाल, दलवीर गोल्डी AAP में शामिल
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button