पौष पूर्णिमा पर लाखोंं श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

लखनऊ: तीर्थराज प्रयागराज और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी समेत समूचे उत्तर प्रदेश में सोमवार को पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा,यमुना और गोमती समेत अन्य पवित्र नदियों और सरोवरों पर स्नान करने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे। एक अनुमान के अनुसार, दोपहर तक डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगा चुके थे।
लोग गंगा स्नान के साथ कर रहे हैं दान पुण्य
आज से ही महाकुंभ का शुभारंभ संगम नगरी प्रयागराज में हो गया जहां रिमझिम बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह साढ़े नौ बजे तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। पौष पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी की गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग गंगा स्नान के साथ दान पुण्य कर रहे हैं। महाकुंभ के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के वाराणसी आगमन के मद्देनजर बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
गंगा में पवित्र स्नान का सिलसिला जारी
पौष पूर्णिमा के मौके पर अमरोहा के गंगा धाम तिगरी धाम में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के गंगा में पवित्र स्नान का सिलसिला जारी है। भीड़ के मद्देनजर प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। कानपुर के बिठूर समेत अन्य घाटों पर सुबह से ही स्नानार्थियों का रेला उमड़ रहा है वहीं लखनऊ में गोमती तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगा कर दान आदि किया। बरेली, मथुरा, आगरा, अयोध्या, चित्रकूट, झांसी, कन्नौज आदि विभिन्न जिलों से भी हजारों की तादाद में स्नान आदि की सूचनाए प्राप्त हुई हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714