Lava Agni 3 5G भारत में लांच डुअल डिस्प्ले के साथ

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन को देखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपनी नया स्मार्टफोन Lava Agni 3 5G भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में डबल डिस्प्ले है, यानी इसके फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर स्क्रीन दी गई है। फोन में 6.78 इंच की 3डी कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 22999 रुपए है। आप इस स्मार्टफोन को Amazon से 499 रुपए में प्री ऑर्डर कर सकते हैं। फोन की पहली सेल 9 अक्तूबर से होगी। वहीं, प्री ऑर्डर करने वाले यूर्जस इसे 8 अक्तूबर से खरीद पाएंगे।
फोन के फीचर की बात करें तो Lava Agni 3 5G में 6.78 इंच का AMOLED मेन डिस्प्ले और 1.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP + 8MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में Android 14 मिलता है, लेकिन कंपनी इस स्मार्टफोन में तीन मेजर अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
फोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम + 256जीबी में लांच किया है। आपको इस स्मार्टफोन के 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ चार्जर नहीं मिलेगा, जबकि 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ कंपनी चार्जर दे रही है। फोन की कीमत की बात करें तो इसके 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20999 रुपए है और यदि आप इसके साथ चार्जर लेना चाहते हैं तो आपको 22999 रुपए देने होंगे। वहीं, इसके 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24999 रुपए है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714