MahaKumbh 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, धू धूकर जलीं कारें

महाकुंभनगर। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर दो में मीडिया सेंटर के पीछे वाराणसी से आ रही दो कारों में शनिवार की सुबह आग लग गई जिसे अग्निशमन के जवानों ने बुझाया और किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (महाकुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आज सुबह वाराणसी से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रही एक कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और साथ में चल रही एक अन्य कार भी आग की चपेट में आ गई। शर्मा ने बताया कि अग्निशमन विभाग के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और किसी को आग से चोट नहीं आई।
गौरतलब है कि 19 जनवरी को सेक्टर 19 में एक शिविर में पुआल में आग लगने के बाद उसकी चपेट में आने से करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे। हालांकि अग्मिशमन कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई थी। गीता प्रेस और अखिल भारतीय धर्म संघ द्वारा कल्पवासियों के लिए लगाए गए इस शिविर में आग बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं। आग फैलने के दौरान कई एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट भी हुआ था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714