
नई दिल्ली। महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV बोलेरो का अपडेट मॉडल भारत में लांच किया है। कंपनी ने इस SUV में कई अहम बदलाव किए हैं। महिंद्रा की इस नई SUV की कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू होती है। नई बोलेरो अब भी अपने पारंपरिक बॉक्सी शेप में बनी हुई है, लेकिन इसे नए फ्रंट फेशिया, अपडेटेड बंपर और हेडलैम्प्स के साथ-साथ ग्रिल के चारों ओर डिजाइन डिटेलिंग दी गई है। बंपर को भी री डिजाइन किया गया है, जिसमें इंटीग्रेटेड फॉग लैंप्स दिए गए हैं। वहीं, नई बोलेरो में 15 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें Stealth Black शेड शामिल किया गया है, जो पहले से मौजूद तीन कलर के साथ आता है।
खास बात यह है कि बोलेरो अब पहली बार B8 वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इस वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, नई लेदरेट सीट्स, टाइप-C चार्जिंक पोर्ट और डोर पैनल्स पर बॉटल होल्डर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग्स ही दिए गए हैं। नई बोलेरो को चार ट्रिम्स B4, B6, B6 (O) और B8 में लांच किया गया है। सीटिंग क्षमता की बात करें तो नई महिंद्रा बोलेरो में 7 सीटें (5+2 कॉन्फ़िगरेशन) हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
वहीं कीमत की बात करें तो B4 की शुरूआती कीमत 7.99 लाख रुपए, B6 की शुरूआती कीमत 8.69 लाख रुपए, B6 (O) की शुरूआती कीमत 9.09 लाख रुपए और B8 की शुरूआती कीमत 9.96 लाख रुपए है।
कैसा है इंजन?
इंजन की बात करें तो नई बोलेरो में वही 1.5 लीटर का भरोसेमंद mHawk75 डीजल इंजन मिलता है जो 75bhp की पावर और 210Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो रियर व्हील्स को पावर सप्लाई करता है। कंपनी का दावा है कि इस अपडेट के साथ राइड और हैंडलिंग बैलेंस को बेहतर किया गया है।
बुकिंग शुरू
बता दें कि नई महिंद्रा बोलेरो 2025 की बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं और इसकी डिलिवरी जल्द ही देशभर में शुरू की जाएगी। अपडेटेड डिज़ाइन और प्रैक्टिकल फ़ीचर्स के साथ यह एसयूवी अब पहले से ज़्यादा आकर्षक और वैल्यू-फ़ॉर-मनी साबित होती है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714