
नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में इसके पिछले वित्त वर्ष की 459877 इकाई के मुकाबले 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 551487 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने मंगलवार को बतया कि उसने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 में घरेलू बाजार में कुल 551487 यात्री वाहनों की बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 459877 इकाई से 20 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में उसके यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 459864 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 551487 इकाई हो गई वहीं कार एवं वैन की बिक्री 13 इकाई से घटकर शून्य रह गई। इसी तरह 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी एवं अंतिम तिमाही में घरेलू बाजार में यूटिलिटी, कार एवं वैन समेत सभी यात्री वाहनों की बिक्री 40631 इकाई से 18 प्रतिशत बढ़कर 48048 इकाई पर पहुंच गई।
कंपनी ने कहा कि उसने इस वर्ष स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) श्रेणी में शानदार प्रदर्शन किया है। महिंद्रा ने वार्षिक एसयूवी बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पांच लाख 51 हजार 487 एसयूवी बेचकर इतिहास रचा है। यह संख्या कंपनी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी है। इसके अलावा वाहन पंजीकरण में भी 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे डीलर इन्वेंटरी स्तर सामान्य बनाए रखने में मदद मिली। महिंद्रा ने 3.5 टन से कम वजन वाले हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) श्रेणी में 50 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल कर अपनी स्थिति को और मजबूत किया। इसके साथ ही महिंद्रा न केवल नंबर वन एसयूवी निर्माता बनी बल्कि राजस्व के आधार पर नंबर टू यात्री वाहन निर्माता का स्थान भी हासिल किया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714