
नई दिल्ली। निजी कंपनियों Airtel, Jio और Vi द्वारा टैरिफ बढ़ोतरी के बाद लाखों यूजर्स ने महंगे रिजार्ज से छुटकारा पाने के लिए सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की ओर रुख किया। भारी संख्या में यूजर्स ने निजी कंपनियों से अपनी सिम को BSNL में पोर्ट करवा दिया। इससे BSNL की यूजर्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई। लेकिन BSNL हाथ आए इस मौके को भुना नहीं पाया। BSNL का कहना था कि वह जल्द ही पूरे देश में अपनी 4जी सर्विस शुरू करेगा, लेकिन अभी तक वह ऐसा करने में सफल नहीं हो पाया। अगर कहीं 4जी सिग्नल आ भी रहा है तो उसमें इंटरनेट ठीक से नहीं चल रहा। इसी से परेशान होकर अब एक बार फिर यूजर्स BSNL को छोड़कर वापस से निजी कंपनियों का रुख कर रहे हैं।
बता दें कि अभी हाल ही में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने दिसंबर का सब्सक्राइबर डाटा साझा किया है। रिपोर्ट में 31 दिसंबर 2024 तक टेलीकॉम कंपनियों से जुड़े और खोए गए सब्सक्राइबर्स की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में Jio से 1.21 मिलियन नए सब्सक्राइबर जुड़े हैं, जबकि BSNL ने टैरिफ बढ़ोतरी के बाद पहली बार 0.34 मिलियन सब्सक्राइबर खो दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक BSNL और Vi के सब्सक्राइबर लगातर कम हो रहे हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक Jio से 3.9 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर जुड़े हैं, जबकि Airtel ने 1 मिलियन की ग्रोथ की है। Jio के सब्सक्राइबर बेस में अब 465.1 मिलियन और Airtel के सब्सक्राइबर बेस में अब 385.3 मिलियन हैं। इस दौरान BSNL और वोडाफोन आइडिया जैसी अन्य टेलीकॉम कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है। BSNL ने अपने 0.322 मिलियन ग्राहक खो दिए हैं। दिसंबर के आखिर तक बीएसएनएल का सब्सक्राइबर बेस 91.7 मिलियन और वीआई का सब्सक्राइबर बेस 207.2 मिलियन था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714