
सोनीपत सिंचाई विभाग में नहरी पानी और मिट्टी चोरी करते हुए बड़े घोटाले के आरोप लगे हैं। एक कर्मचारी द्वारा इस संबंध में वीडियो भी बनाई है और सभी तरह के सबूतों के साथ एक कनिष्ठ अभियंता, किसान और मिट्टी माफिया पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। इस संबंध में दिल्ली मंडल के अभियंता के अलावा सूचना परिमंडल के अध्यक्ष प्रमुख अभियंता को भी दी गई है। आरोप लगाया गया है कि लाखों रुपयों की मिट्टी चोरी करने के अलावा लाखों रुपये का पानी चोरी किया जा रहा है।
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के प्रदेश उप महासचिव सिल्कराम मलिक और प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश धनखड़ कैनल गार्ड के पद पर तैनात हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली मंडल जल सेवाओं के तहत पानी चोरी व नहर से अवैध तरीके से लाखों रुपये की मिट्टी चोरी की जा रही है। इस संबंध में वीडियो भी बनाई है, जिसमें पानी और मिट्टी चोरी होते हुए स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है। आरोप है कि यह खेल हरियाणा की सीमा में नाहरी मेजर आरडी 9100 माइनर पर किया जा रहा है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
यूनियन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि वीडियो सबूत के साथ शिकायत दिल्ली मंडल अभियंता से की गई और सूचना परिमंडल के अध्यक्ष प्रमुख अभियंता को भी दी है, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। किसी तरह की कार्रवाई ना होता देख यूनियन ने अब मामले को सार्वजिनक रूप से मीडिया में दिया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714