आज की ख़बरदेश विदेश

बिहार में मोदी-राहुल ने बनाया चुनावी माहौल, पीएम बोले, मुझे गालियां दे रहे सबसे भ्रष्ट परिवार के दो युवराज

मिशन बिहार पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मोतीपुर और छपरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद ने छठी मैया का अपमान किया है, जिसे बिहार की जनता कभी नहीं भूलेगी। श्री मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि एक देश के सबसे भ्रष्ट परिवार के युवराज हैं, तो दूसरे बिहार से सबसे करप्ट परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इन दोनों युवकों ने मिलकर आजकल झूठे वादों की दुकान खोल दी है। दोनों भर-भर कर मुझे गालियां दे रहे हैं, लेकिन बिहार के लोग इनके झांसे में नहीं आएंगे।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है। पीएम ने कहा कि दोनों युवराज हजारों करोड़ के घोटालों के मामले में जमानत पर हैं और जो जमानत पर होते हैं उनका सम्मान नहीं होता। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बिहार के लोग राजद-कांग्रेस के झूठे वादों के झांसे में नहीं आने वाले हैं और एक बार फिर राज्य में एनडीए की सरकार बनाकर प्रदेश को जंगलराज से दूर रखेंगे। सामाजिक न्याय के नाम पर राजद-कांग्रेस ने लोगों को सिर्फ धोखा दिया है।

बिहारियों का अपमान करने वाले प्रचार के लिए बुलाए

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इस चुनाव में सारी हदें पार कर दी हैं, जिन्होंने बिहारियों का अपमान किया, उन्हें प्रचार के लिए बुला रहे हैं। यह सब कुछ सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। कांग्रेस चाहती है कि राजद का चुनाव में नुकसान हो, इसलिए उन्हें प्रचार के लिए बुला रही है। इतना सब कुछ हो रहा है और बिहार में राजद को सांप सूंघ जाता है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

इस मर्द से ज्यादा दम उस महिला में था

इंदिरा गांधी का जिक्र कर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर रुकवाने का दावा कर 50 बार किया पीएम का अपमान

नालंदा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुकवाने का दावा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 50 बार अपमान किया है, लेकिन मोदी ‘डरपोक’ हैं और उनमें यह कहने का दम नहीं है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के समय का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘1971 में अमरीका ने अपनी नौसेना का सातवां बेड़ा भेजा, लेकिन इंदिरा गांधी ने साफ कह दिया था कि हम आपकी नौसेना से नहीं डरते, हमें जो करना होगा, हम करेंगे। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी महिला थीं, लेकिन इस मर्द (मोदी) से ज्यादा दम उस महिला (इंदिरा गांधी) में था। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने संबंधी ट्रंप के दावे का हवाला देते हुए कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति ने 50 बार भारत के प्रधानमंत्री का अपमान किया…ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया,लेकिन प्रधानमंत्री मोदी में यह कहने का दम नहीं है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।’ उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी को ट्रंप से मिलने के लिए विदेश जाना था, लेकिन वह डर गए और नहीं गए।

पीएम मोदी के हाथ में नीतीश का रिमोट कंट्रोल

राहुल गांधी ने नालंदा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए फिर से यह दावा किया कि नरेंद्र मोदी जी के हाथ में नीतीश जी का रिमोट कंट्रोल है। वह जो बटन दबाते हैं, वही चैनल नीतीश चालू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी सरकार नहीं चला रहे हैं। सरकार मोदी जी, अमित शाह और नागपुर (आरएसएस) चलाते हैं।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button