
नई दिल्ली। कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने मंगलवार को छठ महापर्व पर देशभर में 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कारोबार होने का दावा किया। खंडेलवाल ने कहा कि आज देश भर में संपन्न हुए छठ पूजा महापर्व ने जहां देश की प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता का दर्शन कराया, वहीं बड़े स्तर पर इस महापर्व का आर्थिक प्रभाव भी इस बार दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी वस्तुओं को बेचने एवं ख़रीदने के आह्वान और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की दरों में कटौती के साथ लोगों की आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम इस बार छठ पर्व पर दिखाई दिया।
उन्होंने बताया कि छठ पर्व की समाप्ति के बाद कैट के आकलन के अनुसार देश भर में लगभग 10 करोड़ से अधिक लोगों ने छठ पर्व मनाया तथा मोटे तौर पर बिहार एवं झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों में छठ पर्व पर लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। श्री खंडेलवाल के अनुसार दिल्ली में कारोबार लगभग आठ हज़ार करोड़, बिहार में लगभग 15 हज़ार करोड़ एवं झारखण्ड में लगभग पांच हज़ार करोड़ रुपये का व्यापार हुआ।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
खंडेलवाल ने बताया कि छठ पर्व के पारंपरिक राज्य बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान की अधिकतम स्थानीय मांग हुई, वहीं दिल्ली तथा एनसीआर क्षेत्र में बड़ी पूर्वांचली आबादी के कारण बड़ा व्यापार हुआ। दिल्ली सरकार द्वारा लगभग 1,500 घाट तैयार किए गए। पूजा सामग्री, अस्थाई ढांचों, सुरक्षा और सफाई सेवाओं पर बड़ा खर्च हुआ। पश्चिम बंगाल में प्रवासी समुदायों के कारण गंगा तटों पर व्यापक आयोजन हुए, वहीं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि राज्यों में तालाबों और घाटों की मरम्मत और नयी सुविधाएं विकसित की गईं।
उन्होंने बताया कि ओडिशा, कर्नाटक, तेलंगाना आदि में प्रवासी जनसंख्या के कारण स्थानीय बाजारों में उल्लेखनीय खरीदारी दर्ज की गयी। उन्होंने कहा की पारंपरिक राज्यों के अतिरिक्त अब छठ उत्सव का आर्थिक प्रभाव महानगरों और नये राज्यों तक फैल चुका है, जहां प्रवासी समुदायों ने वस्तुओं की स्थानीय मांग को बढ़ाया। खंडेलवाल ने कहा कि छठ पर्व पर हुई खरीदारी में कृषि उत्पाद जैसे केला, गन्ना, नारियल, मौसमी फल, चावल, अनाज आदि और प्रसाद एवं मिठाई में ठेकुआ, खीर की सामग्री, लड्डू, गुड़ उत्पाद, पूजन सामग्री में टोकरी, दीये, पत्तल, फूल, मिट्टी के बर्तन, पैकिंग सामग्री तथा घाट निर्माण, लाइटिंग, सुरक्षा, सफाई, नाव सेवा आदि पर्व संबंधित सेवाओं के कारोबार में भी बड़ी वृद्धि हुई।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714