राजनीति

MP के खरगोन जिले में एनसीसी कैडेट टीकाराम जोशी सम्मानित

MP के खरगोन जिले में पीजी कॉलेज खरगोन के एनसीसी कैडेट टीकाराम जोशी का चयन 26 जनवरी 2023 मंे होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में कल्चर इवेंट में हुआ है। पिछले दिनों एसडीएम ओमनारायणसिंह ने उनको सम्मानित किया। महाविद्यालय के संरक्षक व प्राचार्य डॉ आरएस देवड़ा ने बताया टीकाराम एनसीसी में सीनियर अंडर ऑफिसर के पद पर नियुक्त हैं।

प्रदेशभर के लगभग तीन लाख कैडेट में से केवल 111 कैडेट का चयन किया गया है। इसमें टीकाराम ने चयनित होकर अपने परिवार, महाविद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है।

एनसीसी केयरटेकर प्रो. गिरीश सिंह ने बताया कि कैडेट का चयन पूर्व में भी अगस्त में इंडिपेंडेंस डे कैंप में हो चुका है। टीकाराम द्वारा सीएसीटी कैंप किया जा चुका है। टीकाराम के पिता शिव प्रसाद जोशी जो पेसे से चौकीदार हैं और मां दुर्गादेवी ज्योति गृहणि हैं।

टीकाराम पिछले 7 सालों से डांस क्लासेस चलाकर परिवार का पालन कर रहा है। इसी कठिन परिश्रम व दृढ़ संकल्प से कैडेट ने अपना मुकाम हासिल किया।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली राजपथ तथा लाल किले में आयोजित किया जाएगा। इसमें पहली बार मुख्य अतिथि के तौर पर इजिप्ट (मिस्र) के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कैडेट के चयन पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एडवोकेट दीपक कानूनगो, प्रशासनिक अधिकारी डॉ जीएस चौहान, प्रो ओमकार सिंह मेहता, प्रो एमएम केसरे, पूर्व कॉलेज परिवार ने उपलब्धि बताया।

Sapna

Sapna Yadav News Writer Daily Base News Post Agency Call - 9411668535, 8299060547, 8745005122 SRN Info Soft Technology www.srninfosoft.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button