
कस्बे के सैक्टर नंबर एक नजदीक सब्जी मंडी चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई हुई है। कुछ दिन पूर्व ही इस प्रतिमा के नीचे बनाए गए चबूतरे को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर एक जनवरी से पुर्व क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। लेकिन करीब एक माह इस घटना हुए हो चुका है। लेकिन स्थानीय नगर कंाउसिल तलवाड़ा को ठीक करने हेतु किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नही की गई। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य व जिला परिषद सदस्य सुमित डडवाल ने कहा कि इस हुई घटना को लेकर क्षत्रिय राजपूत समाज के सहित आम लोगो मे भी भारी आक्रोश व्याप्त नजर आ रहा है। क्षी डडवाल ने कहा कि इस प्रतिमा बाले क्षतिग्रस्त हुए चबूतरे को एक यदि अगामी एक सप्ताह के भीतर मुरमत करके ठीक ठीक नही किया गया तो वह राजपूत समाज के पदाधिकारियो व कांग्रेस पार्टी के नेताओ सहित रौष प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नगर कांउसिल को महाराणा प्रताप की प्रतिमां के नीचे स्थापित चबूतरे के क्षतिग्रस्त होने की सूचना नगर कौंसिल के ईओ को समय रहते दे दी गई थी। हालांकि सुचना मिलते ही ईओ कमल जिनदर सिंह ने मौके पर अपने एक अधिकारी को मौका देखने के लिए भी भेजा गया था। लेकिन इस स्थल का निरीक्षण करने के एक माह के करीब गुजर जाने के पश्चात भी इस क्षतिग्रस्त चबूतरे की मुरमत का कार्य नही हो पाया है। इस दौरान नगर कौंसिल तलवाड़ा के ईओ कमलजिंदर सिंह ने कहा कि यह बात हमारे ध्यान में है। और महाराणा प्रताप की प्रतिमा के नीचे क्षतिग्रस्त हुए चबूतरे को आगामी एक सप्ताह के भीतर ठीक करवा दिया जाएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714