मनोरंजन

नाहन के बेटे बॉलीवुड गायक मोहित चौहान को जयपुर में एवार्ड

सूरत पुंडीर नाहन

नाहन:देश विदेश में अपनी सुरमई आवाज का जादू मनवा चुके नाहन के बेटे व जाने माने बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान को पिंक सिटी जयपुर के सिटी पैलेस में आयोजित एक राष्ट्रीय संम्मान समारोह में एचएच महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश ऑफ सिरमौर अवॉर्ड प्रदान किया गया।फिल्मी गायक मोहित चौहान को यह पुरस्कार हिज हाइनेस ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह, एमवीसी ऑफ जयपुर की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार शाम को प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार समारोह ‘सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2025’ से सन्मानित किया गया है।जयपुर के सिटी पैलेस में आयोजित राष्ट्रीय संम्मान समारोह में पूर्व राज परिवार की सदस्य राजमाता पद्मिनी देवी; राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी; महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट के चेयरमैन, हिज हाइनेस महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह; प्रिंसेस गौरवी कुमारी और धर्म गुरूओं की मौजूदगी में दिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में श्री गोविन्द देव जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

इसके पश्चात स्वर्गीय महाराजा सवाई भवानी सिंह की तस्वीर पर भी माल्यार्पण किया गया। धर्म गुरुओं को भेंट देने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद पुरस्कार समारोह शुरू हुआ।गौर हो की महाराजा सवाई मान सिंह (एमएसएमएस) द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा यह पुरस्कार मानवता की सेवा, हेरिटेज संरक्षण, चिकित्सा विज्ञान, परम्परागत शिल्प के क्षेत्र आदि सहित 25 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए गए। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किए गये।इनमें राजा दूल्हा राय अवॉर्ड – उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए राजस्थान महिला कल्याण मंडल, अजमेर, राजा काकिल देव अवॉर्ड – संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी कार्य के लिए जुन्ही हान; राजा पजवन देव अवॉर्ड – मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए डॉ. हेमंत मल्होत्रा को दिया गया:राजा भगवंत दास अवॉर्ड – जयपुर के पारंपरिक शिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए सुश्री मीनाक्षी राठौड़; राजा मान सिंह प्रथम अवॉर्ड – बहादुरी के लिए शहीद सूबेदार प्रभात गौड़; मिर्जा राजा जय सिंह प्रथम अवॉर्ड – सशस्त्र बलों में विशिष्ट सेवा के लिए कर्नल देब चंदन दास; मिर्जा राजा राम सिंह प्रथम अवॉर्ड – पारिस्थितिकी संतुलन एवं पर्यावरण में सुधार के लिए श्री सत्यभान सिंह; महाराजा विशन सिंह अवॉर्ड – ट्रैवल एवं टूरिज्म विकास में उल्लेखनीय कार्य के लिए सीता; महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय अवॉर्ड – एस्ट्रोनॉमी एवं संबंधित विज्ञान के क्षेत्र में डॉ. वीरेंद्र नाथ शर्मा; महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह अवॉर्ड – पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए धर्मेंद्र झा, महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम अवॉर्ड – समाज सेवा और परोपकार के लिए सुनील अरोड़ा, सेवानिवृत्त आईएएस, महाराजा सवाई प्रताप सिंह अवॉर्ड – साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए राजेंद्र सिंह खंगारोत; महाराजा सवाई जगत सिंह अवॉर्ड –आर्ट, पेंटिंग एवं स्कल्पचर के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए राजेंद्र मिश्रा; एचएच महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय अवॉर्ड – फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिनेश डाबी; एचएच महाराजा सवाई माधो सिंह द्वितीय अवॉर्ड – थियेटर, फिल्म एवं टेलीविजन क्षेत्र अभिषेक मुद्गल में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया।

इसके अतिरिक्त दिए गए पुरस्कार में एचएच महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय अवॉर्ड – खेल में उत्कृष्टता के लिए संदीप सिंह मान; एचएच महारानी मरूधर कंवर अवॉर्ड – एमएसएमएस द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट और जेपीसीटी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मोबत सिंह नाथावत; एचएच महारानी किशोर कंवर अवॉर्ड – परफॉर्मिंग आर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए आरडी. गौड़; एचएच राजमाता गायत्री देवी अवॉर्ड – महिला उत्कृष्टता के लिए डॉ. माया टंडन; एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह अवॉर्ड – व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए चेयरमैन वेदांता ग्रुप, अनिल अग्रवाल; एचएच राजमाता पद्मिनी देवी अवॉर्ड – राज परिवार के प्रति वफादारी एवं उत्कृष्ट अनुशासित सेवाएं प्रदान करने के लिए शिवराज सिंह ,प्रिंसेस दीया कुमारी अवॉर्ड – किसी भी क्षेत्र में अचीवर लघु उद्योग भारती; एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह अवॉर्ड – हेरिटेज और आर्किटेक्चर के संरक्षण में उत्कृष्टता के लिए इंटरग्लोब फाउंडेशन; प्रिंसेस गौरवी कुमारी अवॉर्ड – किसी व्यक्ति या संस्थान द्वारा सोशल इम्पेक्ट के लिये उल्लेखनीय स्टार्ट-अप, नवाचार अथवा आविष्कार की शुरुआत के लिए . सुदीप्ति अरोड़ा को संम्मानित किया गया।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button