
ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त कर राज्य का मान बढ़ाते हुए पंजाब डायरेक्टोरेट एन.सी.सी. के कैडेट्स ने लगातार दूसरे वर्ष (2024 और 2025) गौरवमयी ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप (ए.आई.टी.एस.सी.) सीनियर डिवीजन चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस शानदार उपलब्धि के लिए कैडेट्स को बधाई देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि लगातार दूसरी जीत हमारे एन.सी.सी. कैडेट्स के अडिग इरादे, दृढ़ता और अनुशासन का प्रमाण है। उल्लेखनीय है कि इन कैडेट्स (पी.एच.एच.पी . एंड सी.) ने महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे बड़े संस्थानों समेत 16 से अधिक डायरेक्टराट्स पर जीत दर्ज करके नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है।
शिक्षा मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि यह जीत केवल प्रतियोगिताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि इन कैडेट्स ने समाज के लिए कठिन समय में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बेहतरीन सेवा देने से लेकर पंजाब में हाल ही में आए भीषण बाढ़ के दौरान बचाव और राहत कार्यों में सिविल अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना शामिल है।
उन्होंने कहा कि मैदान में चैंपियन और समाज के रक्षक के रूप में इन कैडेट्स की भूमिका एन.सी.सी. के मुख्य सिद्धांत और डायरेक्टोरेट के मोटो “अनुशासन और सेवा सबसे ऊपर” को पूरी तरह से प्रदर्शित करती है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन कैडेट्स की सफलता पंजाब डायरेक्टोरेट को राष्ट्रीय स्तर पर मिलिट्री अनुशासन और नेतृत्व का मार्गदर्शक बनाती है। उन्होंने यह भी कहा कि जीतों का सिलसिला यहीं समाप्त नहीं होता, बल्कि यह एक नए युग की शुरुआत है और पंजाब पूरे देश के लिए उत्कृष्टता की मिसाल बनेगा।
स बैंस ने कैडेट्स को सुनहरा भविष्य हासिल करने की शुभकामनाएं दीं और इस शानदार उपलब्धि के लिए उनके इंस्ट्रक्टरों और सम्पूर्ण एन.सी.सी. फैमिली के प्रयासों की प्रशंसा की।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714