
कुरुक्षेत्र 20 मई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा के आदर्शों को अपने जीवन में धारण करने की जरूरत हैं। जो व्यक्ति सदाचार को अपनाएगा वह निश्चित ही अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा।
वे मंगलवार को गुलजारी लाल नंदा नीतिशास्त्र- दर्शनशास्त्र केन्द्र संग्रहालय एवं पुस्तकालय की ओर से कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में आयोजित भाषण प्रतियोगिता और भक्ति/प्रेरक संगीत प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती व माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी भाषण कौशल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने कहा कि भारत रत्न नंदा जी ने सारी उम्र समाज के लिए जिए और कुरुक्षेत्र के विकास के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया। नंदा जी ने मजदूर व समाज के अंतिम छोर रहने वाले लोगों के लिए कानून बनवाए और उनके हितों के लिए कार्य किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुरुक्षेत्र सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान डॉ. ए.सी.नागपाल ने कहा कि भारत रत्न गुलजारी लाल नंदा कर्म करने में विश्वास रखते थे और कुरुक्षेत्र को विकास की राह पर लाने का काम नंदा जी ने किया।
डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. शालिनी और डॉ. मीरा गौतम ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। गुलजारी लाल नन्दा नीतिशास्त्र, दर्शनशास्त्र, संग्रहालय एवं पुस्तकालय केन्द्र, की निदेशिका प्रो. शुचिस्मिता ने सभी अतिथियों व निर्णायक मण्डल के सदस्यों का स्वागत किया।। मंच का संचालन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने किया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714