
नई दिल्ली
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
देशभर के मेडिकल कालेजों में पीजी में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई। नीट पीजी के 50 प्रतिशत सीटों के लिए नामांकन के लिए पोर्टल खोल कर दिया गया है। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) नीट पीजी काउंसिलिंग पहले राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग की विंडो खुल गई है। इस काउंसिलिंग के माध्यम पूरे देश में ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी एमडी, एमएस जैसी मेडिकल पीजी सीटों पर दाखिला होगा। इस बार एमसीसी ही आर्ड फोर्सेज सर्विसेज की प्राथमिकता तीन, चार व पांच के लिए काउंसिलिंग कराएगा। पहले राउंड की काउंसिलिंग में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोर्स व कालेज की चवाइस भर सकेंगे। अभ्यर्थियों के पास 17 नवंबर तक विकल्प भरने का मौका रहेगा। 17 नवंबर को शाम चार बजे से 11.55 बजे तक च्वाइस लॉक करने का अवसर मिलेगा। राउंड-1 के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि भी 17 नवंबर ही है। नीट पीजी अभ्यर्थियों की मांग है कि एमबीईएमएस नीट पीजी 2024 की आंसर-की और रॉ स्कोर जारी करे, ताकि परीक्षा में लागू किए गए नॉर्मलाइजेशन की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। कोर्ट में डॉक्टरों का कहना है कि एनबीईएमएस ने परीक्षा से बस कुछ दिन पहले परीक्षा में बदलावों की जानकारी जारी दी, इससे परीक्षा पर असर पड़ा।
बदले पैटर्न से कंफ्यूजन हुई। पहले चरण में नीट पीजी काउंसिलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। विकल्प भरने और लॉक करने की तिथि आठ से 17 नवंबर तक है। सीट आवंटन प्रोसेसिंग 18 से 19 नवंबर, सीट आवंटन परिणाम 20 नवंबर को जारी किया जाएगा। दाखिला एवं रिपोर्टिंग तिथि 21 से 27 नवंबर तक निर्धारित की गई है। दूसरा चरण में नीट पीजी 2024 काउंसिलिंग पंजीकरण तिथि चार से नौ दिसंबर तक है। विकल्प भरने और लॉक करने की तिथि पांच से नौ दिसंबर तक है। सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग 10 से 11 दिसंबर तक होगी। सीट आबंटन परिणाम 12 दिसंबर को आएगा। प्रवेश एवं रिपोर्टिंग तिथि 13 से 20 दिसंबर तक रहेगी। तीसरे चरण में 2-3 जनवरी को सीट आबंटन हेागा। नीट पीजी 2024 काउंसिलिंग पंजीकरण 26 दिसंबर से पहली जनवरी 2025 तक होगा। विकल्प भरने और लॉक करने की तिथि 27 दिसंबर से पहली जनवरी, 2025 तक है। सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग दो से तीन जनवरी 2025 तक होगी। सीट आवंटन परिणाम चार जनवरी 2025 को घोषित किया जाएगा। प्रवेश एवं रिपोर्टिंग तिथि छह से 13 जनवरी, 2025 तक है।
चार राउंड में काउंसिलिंग
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
काउंसिलिंग राउंड-1, राउंड-2, राउंड-3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड में होगी। शेड्यूल के अनुसार, एमसीसी 20 नवंबर, 2024 को नीट पीजी पहले राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी करेगा। इस वर्ष एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग में देरी हुई। सुप्रीम कोर्ट 19 नवंबर को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) के खिलाफ नीट पीजी की सुनवाई फिर से शुरू कर सकता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714