
विधायक बह्म शंकर जिंपा ने बताया कि श्री सनातन धर्म सभा होशियारपुर की ओर से महावीर सेतु से लेकर धोबीघाट तक के मार्ग को भगवान श्री राम जी के नाम पर श्री रामपथ रखने का अनुरोध किया गया था। उनकी इस मांग को नगर निगम की हाउस कमेटी की बैठक में रखा गया और हाउस की ओर से इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि महावीर सेतु से लेकर धोबीघाट तक के मार्ग को अब श्री रामपथ के नाम से जाना जाएगा। विधायक जिंपा ने बताया कि यह न सिर्फ एक नाम परिवर्तन है बल्कि यह धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस पूरे मार्ग का सौंदर्यीकरण भी उच्च स्तर पर किया जाएगा जिससे यह मार्ग शहर की शोभा बढ़ाएगा। इस मौके पर विधायक जिंपा ने दशहरा ग्राउंड में विकास कार्यों की शुरुआत भी की। यहां सीढिय़ों के निर्माण और मैदान के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि दशहरा ग्राउंड धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है और इसके विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी और डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, श्री सनातन धर्म सभा व श्री राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714