
चंडीगढ़/खन्ना, 28 अप्रैल:
पंजाब में शिक्षा क्रांति के सकारात्मक नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं। स्कूलों में अत्याधुनिक लैब और स्मार्ट रूम तैयार करने से जहां विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़नी शुरू हो गई है, वहीं कई स्कूलों में नए विद्यार्थियों की दाखिला दर में भी इजाफा होना शुरू हो गया है।
खन्ना के विधायक और मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने हलके के स्कूलों का स्वरूप बदलने के लिए 7 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल, 2025 तक 32 स्कूलों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इन विकास कार्यों पर ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत 4.37 करोड़ रुपये के करीब खर्च आया है। सौंद ने बताया कि शिक्षा क्रांति के पहले महीने में ही सरकारी स्कूलों में सार्थक और सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब के सभी स्कूलों की दशा और दिशा बदल दी जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
17 अप्रैल को तरुनप्रीत सिंह सौंद ने रघुवीर सिंह फ्रीडम फाइटर पीएम श्री सरकारी हाई स्कूल, अमलोह रोड खन्ना में पांच निशानों वाली शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया था। इस पर 5 लाख रुपये की लागत आई थी। यह शूटिंग रेंज लुधियाना जिले की पहली और पंजाब के किसी सरकारी स्कूल की 7वीं शूटिंग रेंज है। स्कूल के हेडमास्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि स्कूल के 30 विद्यार्थी यहां शूटिंग सीख रहे हैं। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय खिलाड़ी गुरसिमरन सिंह से कोचिंग दिलवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब स्कूल की पूछताछ काफी बढ़ गई है। स्कूल में रोज बहुत सारे माता-पिता इस बात की जानकारी लेने आते हैं कि वे भी अपने बच्चों को शूटिंग का प्रशिक्षण दिलवाना चाहते हैं। हेडमास्टर ने बताया कि शूटिंग रेंज, स्मार्ट क्लास रूम और आधुनिक कंप्यूटर लैब के कारण विद्यार्थियों की उपस्थिति में बड़ा सुधार आया है।
गौरतलब है कि विद्यार्थियों की उपस्थिति में तो तकरीबन सभी स्कूलों में ही सुधार हुआ है। गांव घुंगराली राजपूतों के स्कूल में पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी दाखिलों में वृद्धि भी देखने को मिली है। सरकारी हाई स्कूल घुंगराली राजपूतों के मुख्य अध्यापक गुरदीप घई ने बताया कि 11 लाख रुपये की लागत से साइंस लैब और 21.50 लाख रुपये की लागत से स्कूल के खेल मैदान की चारदीवारी तैयार करवाई गई थी। इसके अलावा 1.40 लाख रुपये से स्कूल के बाथरूम रिपेयर किए गए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714