
चंडीगढ़, 31 जनवरी
केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत बिट्टू के पंजाब के मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर छापे से संबंधित बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) ने पलटवार किया है। ‘आप’ सांसद और पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने इस घटना आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा लगातार पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। यह उसी साजिश का हिस्सा है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मलविंदर कंग ने कहा कि दिल्ली चुनाव की घोषणा होने के बाद करीब पिछले एक महीने से भाजपा लगातार पंजाबियों को निशाना बना रही है। कभी उसे पंजाब की गाड़ियों से दिक्कत होती है तों कभी सिखों और पंजाब के लोगों से। भाजपा नेताओं का बयान पंजाबियों के प्रति उसके नफरत को दर्शाता है।
कंग ने कहा कि यह सब चुनाव आयोग के निकम्मेपन के कारण हो रहा है। चुनाव आयोग भाजपा का गुलाम बन चुका है। वह पंजाब के मुख्यमंत्री के यहां बेवजह छापे मारती है, लेकिन परवेश वर्मा के पैसे बांटने पर चुप है, जबकि वर्मा की तरफ से लगातार नई दिल्ली विधानसभा में पैसे, जूते और कपड़े बांटे जा रहे हैं। चुनाव आयोग को उसपर कारवाई करनी चाहिए थी, लेकिन उसने कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पंजाब के मुख्यमंत्री को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की है। इसके लिए पंजाब के लोग भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे। दिल्ली के लोग भी ऐसी घटिया राजनीति को स्वीकार नहीं करेंगे। 5 फरवरी को लोग भारतीय जनता पार्टी को इसका जवाब देंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714