
आवेदन के लिए सिर्फ आज और कल का दिन ही बचा है। दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सिस्टम सुपरिवाइजर और सिस्टम तकनीशियन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है और आवेदन की अंति तारीख 28 जनवरी है। दिल्ली मेट्रो ने कुल 13 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें सिस्टम सुपरवाइजर के 6 और सिस्टम तकनीशियन के 7 पद शामिल हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
क्या है योग्यता
सिस्टम सुपरिवाइजर पद के लिए कैंडिडेट के पास इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। सिस्टम तकनीशियन पद के लिए आवेदक का 10वीं और 12वीं पास के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है। आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिएद्ध। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी गई है। इन दोनों की पदों पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के जरिए किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी को 65,000 रुपए प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी।
इस पते पर भेजें
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को सही तरीके से भरकर उसे स्पीड पोस्ट के माध्यम से -कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली 110001 पते पर भेजना होगा। आवेदन पत्र में उम्मीदवार को पद का नाम स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा, ताकि यह सही ढंग से प्रोसेस किया जा सके। इसके साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आयु प्रमाणपत्र और अन्य प्रमाणपत्रों की कॉपी भी भेजनी होंगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714